News Room Post

Rajasthan: नागौर कोर्ट में पेशी के लिए आए संदीप सेठी को बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा माजरा

नई दिल्ली। राजस्थान के नागौर में हरियाणा के गैंगस्टर संदीप सेठी को बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस सेठी को नागौर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी, लेकिन तभी बदमाशों ने संदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर हरियाणा के बदमाशों ने संदीप सेठी को तबाड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारा है। वहीं, संदीप खुद सुपारी कीलर था, जो लोगों की जान का सौदा किया करता था। इसी बीच आज उसकी कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन इससे पहले कि उसकी पेशी होती, उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

बता दें कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों का जमावड़ा लग गया। उधर, इस पूरे मामले ने भी सनसनी मचा दी है। संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। संदीप को गवाही देने के लिए कोर्ट में ले जाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, संदीप को मारने आए सभी बदमाशों ने मुंह पर काला कपड़ा लगाया हुआ था, ताकि उन्हें कोई पहचान ना सकें। उधर, इस पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस बी एक्शन मोड में आ चुकी है और संदीप सेठी को मौत के घाट उतारने वाले को पकड़ने के लिए सक्रिय हो चुकी है।

सवालों के घेरे में राजस्थान सरकार

उधर, इस पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद एक बार फिर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कार्य प्रणाली और शासनप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में आ चुके हैं। सवाल इस बात को लेकर कि आखिर राजस्थान में बदमाशों को इतना सुरक्षात्मक माहौल कैसे मिल रहा है कि वे जब चाहे दिनदहाड़े किसी को भी मौत के घाट उतार दे रहे हैं। वहीं, अब माना जा रहा है कि आगामी दिनों में विपक्षी दलों इस मसले को लेकर गहलोत को सवालों के घेरे में खड़ा कर सकते हैं। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version