News Room Post

INS Vikrant Fund Case: संजय राउत ने BJP नेता सोमैया और उनके बेटे को बताया ठग, लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच सियासी जंग जारी है। इस जंग में अब एक-दूसरे को मात देने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।  मामला आईएनएस विक्रांत जुड़ा है जिसको लेकर भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया (Neil Somaiya) इन दिनों शिवसेना के निशाने पर है। शिवसेना सांसद संजय राउत इस मसले को लेकर भाजपा नेता को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे है। इसी बीच सोमवार को संजय राउत ने एक बार फिर किरीट सोमैया और उनके बेटे पर निशाना साधा है। संजय राउत ने किरीट सोमैया और उनके बेटे को ठग बता डाला और इतना ही नहीं दोनों की तुलना भगोड़े मेहुल चोकसी से कर डाली। बता दें कि इससे पहले संजय राउत के आरोप के बाद किरीट और उनके बेटे पर मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। संजय राउत ने आरोप लगाया था कि किरीट सोमैया और उनके बेटे ने 57 करोड़ रुपए का घोटाला किया है।

संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ”किरीट सोमैया बेटे के साथ फरार है। न्यायपालिका पर दबाव बनाकर, ये ठग छूटने की कोशिश में हैं। अदालत को गुमराह करने के लिए भले ही जाली दस्तावेज बना लें, तब भी सच्चाई की जीत होगी। फिलहाल प्रश्न यही है कि ये दो ठग कहाँ हैं? कहीं मेहुल चोकसी की तरह भाग तो नहीं गए?”

इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि आईएनएनस विक्रांत को बचाने के लिए बीजेपी ने मुहिम चली थी और आम लोगों से रकम इकट्ठा की थी। ये रकम राजभवन में जमा करने की बात किरीट सोमैया ने की थी। जबकि, राजभवन ने कहा है कि ऐसी कोई रकम उसके पास जमा नहीं कराई गई है।

लोगों की प्रतिक्रिया-

Exit mobile version