News Room Post

Maharashtra: जमीन घोटाले की आंच में झुलस सकते हैं उद्धव के करीबी संजय राउत, ईडी के छापों से ये हुआ खुलासा

Uddhav Thackrey Sanjay Raut

मुंबई। 1034 करोड़ के जमीन घोटाले की जांच की आंच अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी और शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के घर तक पहुंचती दिख रही है। प्रवर्तन निदेशालय ED ने इस मामले में राउत के करीबी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया है। साथ ही सुजीत पाटकर नाम के एक शख्स के यहां छापे भी मारे हैं। इन छापों से पता चला कि संजय राउत की बेटी पूर्वशी और विदिता जो कंपनी चलाती हैं, उसमें सुजीत भी हिस्सेदार हैं। ये भी सूत्र बता रहे हैं कि ईडी की जांच से ये बात भी सामने आई है कि जमीन घोटाले में गिरफ्तार प्रवीण राउत की पत्नी के खाते से संजय राउत की पत्नी के खाते में रकम भी ट्रांसफर की गई।

सूत्रों के मुताबिक प्रवीण इस मामले में पूछताछ में सहयोग नहीं दे रहा था। उसका रियल एस्टेट का काम है। ईडी को सारे अवैध ट्रांजेक्शन के सबूत मिलने का दावा भी किया जा रहा है। पूरा मामला ये है कि हाउसिंग डेवेलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहयोगी कंपनी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने सरकारी अफसरों के साथ मिलीभगत करके जमीन के फ्लोर स्पेस इंडेक्स में बदलाव कर दिया। इस निजी कंपनी को सिद्धार्थनगर इलाके में एक बस्ती को विकसित करने का काम सौंपा गया था। वहां रहने वाले लोगों को बिना फ्लैट दिए ही उनकी जमीन बेच देने के आरोप लोगों पर लगे हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी से रिश्ते बिगड़ने के बाद उद्धव के करीबी संजय राउत सबसे ज्यादा मुखर रहे हैं। वो लगातार बीजेपी के नेताओं और यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हैं। माना जाता है कि कांग्रेस आलाकमान यानी सोनिया गांधी के परिवार से दोस्ती बनाने में संजय राउत ने ही उद्धव की मदद की और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार उनकी कोशिश का नतीजा है। संजय राउत इसके अलावा बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकता को लेकर भी काम करते रहे हैं।

Exit mobile version