News Room Post

Maharashtra: MNS ने उठाया लाउडस्पीकर का मुद्दा तो बौखलाए संजय राउत, कहा ‘राज ठाकरे महाराष्ट्र के ओवैसी है”

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से महाराष्ट्र की सियासत में काफी बवाल देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा आमने सामने है। एक ओर जहां  सत्तारूढ़ गठबंधन दल के नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ घटक दलों के बीच भी खींचतान खबरे में लगातार सामने आ रही है। हाल ही में ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत की कई प्रॉपर्टी मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब्त की थी। जिसके बाद से शिवसेना सांसद राउत केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच संजय राउत ने महाराष्ट्र में जारी अजान विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए अजान को लेकर बयान दिया है। इतना ही नहीं सजय राउत ने MNS प्रमुख राज ठाकरे की तुलना एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से कर डाली।

दरअसल, संजय राउत से महाराष्ट्र में जारी अजान का विवाद को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। वहीं MNS चीफ पर वार करते हुए कहा कि, भाजपा लिए राज ठाकरे महाराष्ट्र के ओवैसी हैं, क्योंकि जो काम उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने किया है अब वही काम भाजपा महाराष्ट्र में राज ठाकरे के जरिए करवाना चाहती है।

सजंय राउत ने रामनवमी से जुड़े हिंसा की जिक्र करते हुए कहा कि, जहां चुनाव होने वाले हैं। चाहे मध्य प्रदेश हो या गुजरात, या राजस्थान। महाराष्ट्र में अजान का मुद्दा भाजपा ने नहीं उठाया, बल्कि उनकी सी या डी टीम ने जोर-शोर से उठाया है। राउत ने ये भी कहा कि, मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी के चुनाव को देखते हुए उठाया गया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में इन दिनों मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। हाल ही में अजान के विरोध में MNS दफ्तर में ‘हनुमान चालीसा’ भी में बजाया गया था। जिसको लेकर राज्य में जमकर बवाल भी देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version