News Room Post

NCB ने भेजा बॉलीवुड एक्टर्स को समन तो बौखला गए संजय और कही ये बात

Sanjay Raut Raised Questions about NCB Action on Drugs Case : शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की बौखलहाट एक बार फिर सामने आई है। इतना ही नहीं संजय राउत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Sanjay Raut

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput) में जब से ड्रग्स कनेक्शन जुड़ा है, बॉलीवुड (Bollywood) के बड़े-बड़े सितारे रडार पर हैं। इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दीपिका पादुकोण समेत कई और बड़ी हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं। जिनसे एनसीबी पूछताछ कर रही है। वहीं इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की बौखलहाट एक बार फिर सामने आई है। इतना ही नहीं संजय राउत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। संजय राउत ने कहा कि एनसीबी का काम ड्रग की स्मगलरिंग को रोकना है।लेकिन वो एक-एक आदमी को बुलाकर पूछताछ कर रही है। अभी एनसीबी क्या कर रही है।

संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एनसीबी का काम देश के बाहर से आने वाले ड्रग के बड़े-बड़े कनसाइनमेंट को पकड़ना और उसकी जड़ तक पहुंचकर उसे खत्म करना है। फिर चाहे वो सामान हवाई मार्ग से आता हो या दूसरे किसी माध्यम से। लेकिन वो एक-एक आदमी को बुलाकर पूछताछ कर रही है।

उन्होंने कहा कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का काम ड्रग तस्करी को रोकना है, लेकिन यहां वे एक के बाद एक लोगों को बुला रहे हैं। किस क्षेत्र में, कोई लत नहीं है? कुछ को पैसे की लत है, तो कुछ अन्य व्यसनों में हैं।’

Exit mobile version