News Room Post

Sanatana Dharma Row: ‘इस देश में 90 करोड़ हिंदू..’ उदयनिधि को संजय राउत ने सुनाई खरी-खरी

Sanatana Dharma Row: संजय राउत ने डीएमके नेता के बयान पर भड़के हुए कहा, ''उदयनिधि स्टालिन मंत्री है और उनके बयान का कोई समर्थन नहीं करेगा। इस प्रकार के बयानों से बचना चाहिए। हम सब INDIA के घटक दल है। ये उनकी राय हो सकती है ये डीएमके की राय हो सकती है द्रविड़ संस्कृति की राय हो सकती है। लेकिन देश में 90 करोड़ हिंदू रहते है।''

Sanjay Raut

नई दिल्ली। इस वक्त पूरे देश में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को समाप्त करने वाले बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। भाजपा से लेकर कई विपक्षी दलों और सांधु-संतों ने उनके बयान पर आक्रोश जताया है। वहीं सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयान पर डीएमके नेता अभी कायम है। उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान पर माफी मांगने से इंकार कर दिया है। सनातन विवाद को लेकर INDIA गठबंधन बांटा हुआ दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में अब शिवसेना (UBT) ने भी उदयनिधि के बयान से दूरी बना ली है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने भी डीएमके नेता के सनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान की तीखी आलोचना की है।

संजय राउत ने डीएमके नेता के बयान पर भड़के हुए कहा, ”उदयनिधि स्टालिन मंत्री है और उनके बयान का कोई समर्थन नहीं करेगा। इस प्रकार के बयानों से बचना चाहिए। हम सब INDIA के घटक दल है। ये उनकी राय हो सकती है ये डीएमके की राय हो सकती है द्रविड़ संस्कृति की राय हो सकती है। लेकिन देश में 90 करोड़ हिंदू रहते है। उनकी आस्था है मुसलमान रहते है, पारसी, जैन समाज के लोग है। सभी कि अपनी आस्था होती है। आप उनकी आस्था को ठेस नहीं पहुंचा सकते है। उनकी व्यक्तिगत या पार्टी की राय हो सकती है अपनी और राज्य की तरफ ही रखे। इस प्रकार से पूरे देश का माहौल बिगड़ गया है।”

आगे राउत ने मीडिया से कहा, ”भारतीय जनता पार्टी के हाथ कोई ऐसा हथियार ना लगे। जिसकी वजह से वो हम पर हमले करे। एमके स्टालिन बहुत ही Respected नेता है। देश उनको मानता है वो भी हमारे साथ एक युद्ध में उतरे है। ऐसे समय में स्टालिन के सिपाही सलाहकार है। वो थोड़ा बचकर बयान करे। तो INDIA गठबंधन में कोई रुकावट नहीं आएंगी।”

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सनातन उन्मूलन सम्मेलन के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे ने कहा था कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया, कोरोना की तरह है जिसका विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि समाप्त कर देना चाहिए।

आरजेडी नेता जगदानंद सिंह का विवादित बयान-

वहीं आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने विवादित बयान दिया है। जगदानंद सिंह ने भाजपा और RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि तिलक लगाकर घूमने वालों ने देश को गुलाम बनाया है। मंदिर बनाओ या तोड़ो, इससे देश नहीं चलेगा।

Exit mobile version