News Room Post

Sanjay Raut: ‘मैं झुकूंगा….!’, ED द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद संजय राउत का पहला रिएक्शन

sanjay raut

नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउत को पत्रा चॉल घोटाला प्रकरण में ईडी ने हिरासत में लिया है। उन पर 1034 करोड़ रुपए के घोटाला का आरोप है। ईडी सुबह से उनके घर पर छापेमारी की कर रही थी। इससे पहले से राउत को दो मर्तबा समन जारी किया गया था, लेकिन वे एक बार भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे, जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ यह कदम उठाया है। कई घंटे की रेड के बाद संजय राउत को ईडी ने हिरासत में ले लिया। अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है। बता दें कि ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उनके समर्थकों द्वारा बाधा भी उत्पन्न की जा रही थी, लेकिन इसके बाद राउत ने खुद अपने समर्थकों से शांत रहने की अपील की। इस दौरान संजय राउत हाथों में भगवा कपड़ा भी लहराते हुए नजर आए। कुछ विशलेषकों का मानना है कि ऐसा करके उन्होंने शिवसेना का हिंदुत्व के प्रति अपनी अगाध आस्था का प्रदर्शन किया है। वहीं, ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने क्या कुछ कहा है। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं।

जानें उन्होंने क्या कहा 

आपको बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन ना ही मैं पार्टी छोड़ूंगा और ना ही महाराष्ट्र को कमजोर होने दूंगा। बता दें कि ईडी की कार्रवाई के दौरान भी उन्होंने कहा था कि मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा और अब वही बात उन्होंने अपने दूसरे बयान में भी दोहराया है।

इसी बीच उद्धव ठाकरे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उद्धव यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आगामी दिनों में पत्रा चॉल घोटाला मामले में संजय राउत को गिरफ्तार किया जा सकता है। अब जब ईडी द्वारा राउत को गिरफ्तार किया जा चुका है, तो अभी इस वीडियो की चर्चा अपने चरम पर है।

राजनीतिक साजिश

उधर, संजय राउत ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। वहीं, बीजेपी द्वारा कहा जा रहा है कि जिस तरह की हरकत इस मामले में संजय राउत ने की है, उसे देखते हुए तो उन्हें काफी पहले ही हिरासत में ले लिया जाना चाहिए था। खैर, अब इस पूरे मामले में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। यह तो फिलहाल आने वाले दिनों में पता चलेगा।आइए, अब एक बार फिर पत्रा चॉल घोटाला मामले में एक नजर डालते हैं।

Exit mobile version