News Room Post

आप सांसद संजय सिंह ने PM मोदी की 15 फोटो ट्वीट कर बताया ‘बहुरुपिया’ तो जवाब में लोगों ने केजरीवाल की फोटो शेयर कर उड़ाया मजाक

Arvind kejriwal

नई दिल्ली। कोविड महामारी के बीच राजनीतिक दलों के बीच राजनीति का दौर जारी है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार चल रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 फोटो शेयर कर उन्हें बहुरुपिया बताया है। इसको लेकर उन्होंंने पीएम मोदी की 15 फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। ट्वीट में शेयर की गई फोटो में पीएम मोदी कई अलग-अलग वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। किसी फोटो में उनके सिर पर पगड़ी है, तो किसी में गमछा तो किसी में वो टोपी पहने हुए हैं। इस फोटो को शेयर कर संजय सिंह ने कैप्शन में बहुरुपिया लिखा है। ऐसे में लोगों ने इस ट्वीट पर संजय सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमकर निशाने पर लिया है। अरविंद नाम के एक यूजर ने संजय सिंह के ट्वीट पर रिप्लाई में लिखा है कि, ‘नोटंकीबाज खाँसी छाप के चमचो कुछ नही कर पाओगे फिर जीतेगा मोदी ही।’

संजय सिंह के इस ट्वीट पर लोगों ने उनपर और उनके नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। एक यूजर ने लिखा कि, “Ticket blacker पहले अपने मलिक से पुछ France से आने वाले oxygen plant ओर bankok से आने वाले tanker कहाँ है…या उनको भी तुम दोनो ने black कर दिया oxygen की तरह।”

महेश शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “टुच्चे! कुछ संस्कार सीख ले। तुझे नहीं पता कि हमारे देश में हर 100 किमी पर भाषा और पोशाक बदल जाती है। तुम लोगों को आता जाता कुछ नहीं, करना कुछ नहीं बस मोदीजी को गाली देते रहो। इसे ही अपनी राजनीति मानते हो। जनता के बीच जा ब्लेकिये कुछ सेवा कर। मुफ्त के वेतन भत्ते ले रहा है।”

देखिए लोगों के कैसे रिएक्शन आए…

Exit mobile version