News Room Post

केंद्रीय मंत्री ने की योगी सरकार से अपील- ‘दो से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिले ये सुविधा’

नई दिल्ली। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से जनसंख्या नियंत्रण अभियान की शुरुआत करने की मांग की है। मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय विभाग में राज्यमंत्री संजीव बालियान ने इस विषय पर योगी सरकार को एक चिट्ठी भी लिखी है।

चिट्ठी में बालियान ने देश की बढ़ती जनसंख्या को गंभीर समस्या बताया है। संजीव बालियान ने लिखा है, ‘बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रदेशवासियों को लाभकारी नीतियों, योजनाओं और संसाधनों का उपयुक्त लाभ नहीं मिल पाता है।’

उन्होंने लिखा है कि,  ‘जरूरी है कि हम प्रदेशवासियों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करें। हमारे प्रदेश को जनसंख्या नियंत्रण का अभियान शुरू करना चाहिए। आगामी पंचायत चुनाव में आगामी उत्तराखंड राज्य की तरह ही दो से अधिक बच्चे होने की स्थिति में किसी को भी चुनाव लड़ने का अधिकार ना मिले।’

यूपी की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सांसद संजीव बाल्यान ने अनुच्छेद 370 के खात्मे और राम मंदिर पर फैसले के बाद भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘अब जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे सहमत हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि 2014 में उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून विधेयक पर सबसे पहले दस्तखत किए थे लेकिन किसी वजह से यह पास नहीं हो पाया था।’

Exit mobile version