News Room Post

Punjab News: पाकिस्तान की जेल में मारे गए सरबजीत की पत्नी की सड़क हादसे में मौत

नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय नागरिक सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर की आज सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। वो आज सुबह अपनी बेटी स्वप्नदीप से मिलने जालंधर जा रही थी। तभी अमृतसर में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। दरअसल, सुखप्रीत अपने पड़ोसी के साथ मोटरसाइटल पर बैठकर जालंधर अपनी बेटी से मिलने जा रही थी। वो मोटरसाइकल के पीछे बैठीं हुईं थीं। तभी किसी कारणवश वो गिर पड़ीं जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अमृतसर स्थित अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया, लेकिन उन्होंने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक , उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी। जिसकी वजह से उनकी जान नहीं बच पाई।

चिकित्सकों के मुताबिक , उन्हें बचाने की कोशिश की गई थी, लेकिन शायद ईश्वर को कुछ और हीं मंजूर था। बता दें कि अब आगामी मंगलवार को भिखभींड के श्मसान घाट में उनका अंतिम संस्कार सुबह 1 : 00 बजे किया जाएगा । बता दें कि इस साल सरबजीत की बहन का भी निधन हो गया था। सरबजीत की बहन दलबीर का इसी साल 26 जून को निधन हो गया था। उन्होंने पाकिस्तान की जेल में बंद अपने भाई सरबजीत को छुड़ाने के लिए जीजान लगा दी थी। ध्यान रहे कि साल 2015 में बीजेपी से नजदीकियों के बाद उनकी बहन ने साल 2016 में बीजेपी का दामन थाम लिया था। सरबजीत की घटना पर बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। जिसमें सरबजीत की किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया था। तो वहीं सरबजीत की बहन का किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया था।

आपको बता दें कि सरबजीत को पाकिस्तान ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार कर अपने यहां जेल में बंद कर दिया था। जिसके बाद साल 1991 में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद साल 2008 में सरबजीत को हुई फांसी की सजा पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन साल 2013 में लाहौर में कैदियों पर हुए हमले की जद में आकर उनकी मौत हो गई थी।

Exit mobile version