News Room Post

Delhi: AAP सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन से PWD का कार्यभार वापस लिया गया, मनीष सिसोदिया को सौंपी जिम्मेदारी

satyendar jain and Kejriwal

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली कैबिनेट में बड़ा बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। दरअसल  केजरीवाल सरकार ने मंत्री सत्येंद्र जैन से लोक न‍िर्माण व‍िभाग यानी की पीडब्ल्यूडी विभाग वापस ले लिया है और अब इसकी जिम्मेदारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को दी गई है। द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। द‍िल्‍ली सरकार के सामान्‍य प्रशासन‍िक व‍िभाग के ड‍िप्‍टी सेक्रेटरी प्रदीप तायल की ओर से अधि‍सूचना भी जारी की गई है।

बता दें कि अब दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया के पास 11 विभागों की जिम्मेदारी है, उनके पास अब श‍िक्षा, व‍ित्त, योजना, लैंड एंड ब‍िल्‍ड‍िंग, व‍िज‍िलेंस, समेत कई प्रमुख विभाग है, जबकि सत्येंद्र जैन के पास अब 7 विभाग है जिनमें हेल्थ, पावर, अर्बन डेवलपमेंट, होम आदि शामिल है।

Exit mobile version