News Room Post

Satyendra Jain Viral Video : ‘वायरल सीसीटीवी फुटेज के मीडिया प्रसारण पर लगाई जाए तत्काल प्रभाव से रोक ‘ वीडियो प्रकरण के बाद सत्येंद्र जैन ने कोर्ट में दायर की याचिका

Satyendra Jain

नई दिल्ली। इन दिनों दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर और एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चाओं में हैं। कुछ दिन पहले सत्येंद्र जैन का मसाज कराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर भारी हुआ इसके बाद अब सत्येंद्र जैन की ओर से दिल्ली की अदालत में एक याचिका दाखिल कर यह मांग की गई है कि सीसीटीवी फुटेज मीडिया लीक नहीं हों। यह अर्जी सत्येंद्र जैन के वकील ने कोर्ट में दी है। इस मामले पर कल सुनवाई होगी। दरअसल सत्येंद्र जैन के मसाज से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद सियासत और गर्मा गई है। बीजेपी कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए। वहीं सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।

सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें सत्येंद्र जैन का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वीडियो फुजेट में जो शख्स जैन की मालिश करता नजर आ रहा है वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है, बल्कि एक कैदी है जो दुष्कर्म के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद है।

आप का दावा है कि जैन फिजियोथेरेपी करवा रहे थे। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन पिछले 5 महीने से न्यायिक हिरासत में हैं। इस बीच सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया जिसमें वे जेल के अंदर फल और ड्राई फ्रूट खाते नजर आ रहे हैं। जबकि जैन ने जेल प्रशासन पर ठीक से खाना नहीं देने का आरोप लगाया है।

सत्येंद्र जैन को तिहाड़ में मिल रहीं किसी रिसोर्ट जैसी सुविधाएं : मिनाक्षी लेखी

आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन के इस वायरल वीडियो पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में किसी रिसॉर्ट जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। तिहाड़ जेल में बंद जैन के कुछ नए वीडियो बुधवार को सामने आए, जिनमें उन्हें अपनी कोठरी में फल और कच्ची सब्जियां खाते देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के कुछ घंटों बाद लेखी ने यह बयान दिया। इस वक्त गुजरात चुनाव से पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी के मंत्रियों पर इस तरह के आरोप पार्टी के लिए अच्छे संकेत नजर नहीं आ रहे हैं।

Exit mobile version