News Room Post

15 दिसंबर तक गिर जाएगी ममता सरकार? BJP सांसद ने किया कुछ ऐसा दावा कि उड़ी है ममता दीदी की नींद

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक उथल-पुथल कुछ इस तरह से सामने आ रही है कि ममता सरकार के लिए परेशानी बढ़ती जा रहा है। बता दें कि इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने ममता सरकार को लेकर दावा कर दिया है कि, आने वाली 15 दिसंबर की तारीख तक बंगाल में ममता सरकार अपना बहुमत खो देगी और सत्ता से बाहर हो जाएगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2020) होने हैं, ऐसे में बीजेपी सांसद सौमित्र खान (Saumitra Khan) ने दावा किया है कि टीएमसी के 62 विधायक हमारी पार्टी के संपर्क में हैं  और किसी भी समय दल बदल सकते हैं। इस दावे के बाद से TMC के नेताओं को होश उड़े हुए हैं। यही नहीं सांसद सौमित्र खान ने ये भी दावा किया है कि 15 दिसंबर तक ये सभी टीएमसी विधायक पार्टी का साथ छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि इस हालत में ममता बनर्जी का सरकार चलाना भी मुश्किल होगा।

सौमित्र खान ने कहा है कि ऐसी संभावना है कि सीएम ममता बनर्जी से राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से कह सकते हैं। खान ने 28 नवंबर को यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘राज्यपाल अचानक मुख्यमंत्री से 149 का आंकड़ा (बहुमत) साबित करने के लिए कह सकते हैं। इसकी संभावना है।’

बीते कुछ दिनों में TMC को लगातार झटके लगते रहे हैं। बता दें कि अभी हाल ही पार्टी के दिगग्ज नेता और ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद माना जा रहा है कि वो जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी के लिए ये सबसे बड़ा झटका होगा। शुभेंदु मिदनापुर के दबंग नेता हैं, जिनका सिक्का आस-पास के जिलों में भी चलता है।

शुभेन्दु के इस्तीफे के बाद 62 विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबर से ममता सरकार का परेशान होना लाजिमी है। हालांकि भाजपा की तरफ से किए जा रहे इस दावे के उलट टीएमसी का दावा है कि, बीजेपी के 3-4 सांसदों सहित बीजेपी के कई नेता तृणमूल कांग्रेस में आने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल बीजेपी ने टीएमसी के इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Exit mobile version