देहरादून। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड के जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती अपनी मां सावित्री देवी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी कई दिन से हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इस साल जून में भी सावित्री देवी बीमार हुई थीं। उस वक्त उनको उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। उस वक्त भी सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां को देखने पहुंचे थे। सीएम योगी की मां सावित्री देवी 84 साल की हैं। उनको बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियां होती रहती हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मां उत्तराखंड की ही निवासी हैं। उनका घर ऋषिकेश से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में है। योगी की मां सावित्री देवी के साथ घर पर उनकी बेटी रहती हैं। योगी की बहन ही अपनी मां की देखभाल करती हैं। पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ के और भी रिश्तेदार रहते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संन्यास ले लिया है और इस कारण परिवार से अपने को दूर कर रखा है। फिर भी अपनी मां से मिलने के लिए वो मई 2022 में पंचूर गांव गए थे। पहाड़ी पर लंबा रास्ता तय कर योगी अपने गांव पहुंचे थे। जहां उनसे मिलने और पैर छूने के लिए गांव के लोगों में होड़ मची थी।
योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन कोरोना काल में हुआ था। उस वक्त योगी कोरोना से पीड़ित लोगों का दुख-दर्द दूर करने के लिए यूपी के हर जिले का दौरा कर रहे थे। पिता के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में भी योगी आदित्यनाथ नहीं गए थे। फिर योगी खुद कोरोना से ग्रस्त हो गए थे। कोरोना की महामारी से यूपी की जनता को निजात मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड स्थित अपने गांव पहुंचे थे और मां सावित्री देवी के साथ कुछ समय गुजारा था। बता दें कि सीएम योगी नाथ संप्रदाय के महंत हैं और गोरखपुर स्थित मठ के कर्ताधर्ता भी फिलहाल वो ही हैं।