News Room Post

PM Modi in New Parliament: पुराने संसद को अलविदा कह पैदल नए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी, साथ में नजर आए ये नेता, देखिए ऐतिहासिक तस्वीरें

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद में अपने विदाई संबोधन में कई ऐतिहासिक प्रसंगों का उल्लेख किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू से करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर ले जाकर विराम दिया। इस दौरान उन्होंने कई कटु स्मृतियों का भी जिक्र किया। वहीं प्रधानमंत्री ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि कभी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाला बच्चा आज की तारीख में अगर देश का प्रधानमंत्री बन पाया है, तो ये लोकतंत्र की ताकत की बदौलत ही मुमकिन हो पाया है। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों सहित सत्तापक्ष के सांसदों को एकजुट होकर देश के हित में काम करने का आह्वान किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने दिवंगत प्रधानमंत्री वाजपेयी के एक कथन का हवाला देते हुए कहा कि सरकारें तो आती जाती रहेंगी, लेकिन यह देश रहेगा। ये संसद रहेगी। ये लोकतंत्र रहेगा। वहीं संसद के सभी सांसदों ने पुरानी संसद के अपने आखिरी पलों को तस्वीरों के रूप में कैद कर सोशल मीडिया पर भी साझा किया। इस दौरान सांसदों ने अपने मार्मिक पलों को भी सोशल मीडिया पर साझा किया।

वहीं, नए संसद भवन में जाने से पहले सेंट्रल भवन में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सभी सांसद शामिल हुए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी सांसद नए संसद भवन में पधारे। सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम के बाद सांसदों ने पुरानी संसद को अलविदा कहा. नए भवन के लिए सांसदों संग PM मोदी पैदल निकले।


अभी प्रधानमंत्री नए संसद भवन में भाषण दे रहे हैं। नए संसद भवन में भी पीएम मोदी पुराने प्रसंगों का जिक्र कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र किया। बता दें कि बीते सोमवार को प्रधानमंत्री की अगुवाई में बुलाई गई कैबिनेट बैठक में महिला आरक्षण बिल पर मुहर लगाई गई जिसे आज सदन के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा। ध्यान दें कि इस बिल के कानून बनने के बाद लोकसभा सहित विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं में महिला सांसदों को 33 फीसद आरक्षण दिया जाएगा।

इस खास मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस बात पर खुशी व्यक्त करता हूं कि ईश्वर ने मुझे इस पावन कार्य के लिए चुना है। बहरहाल, अब सभी की निगाहें महिला आरक्षण बिल पर है। आगामी दिनों में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि सरकार की ओर से इस पर क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version