News Room Post

I.N.D.I.A Meet: विपक्षी दलों की बैठक का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए मुंबई में कल से 2 दिन कब और क्या करेंगे नेता

opposition party 12

मुंबई। विपक्षी दलों के गठबंधन की कल से 2 दिन तक मुंबई में बैठक है। इस बैठक में सभी 26 दलों के नेता हिस्सा लेंगे। विपक्षी गठबंधन की बैठक में राज्यों में लोकसभा सीटों के बंटवारे, संयोजक की नियुक्ति और कॉमन झंडे का मसला हल हो सकता है। इस बैठक से पहले विपक्षी गठबंधन के नेता पटना और बेंगलुरु में बैठक कर चुके हैं। बेंगलुरु की बैठक में विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को I.N.D.I.A नाम दिया था। विपक्षी दलों के नेता आज से ही मुंबई पहुंचने लगेंगे। अब गठबंधन ने मुंबई में होने वाले कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के तहत आज शाम 4 बजे महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी यानी शरद पवार के एनसीपी गुट, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

कल यानी 31 अगस्त की शाम 6 बजे विपक्षी गठबंधन के नेताओं का स्वागत किया जाएगा। शाम 6.30 बजे से विपक्षी नेताओं की अनौपचारिक बैठक होगी। इसके बाद रात 8 बजे विपक्षी दलों के नेताओं को उद्धव ठाकरे की तरफ से डिनर दिया जाएगा। 1 सितंबर की सुबह 10.15 बजे सभी नेता एक साथ फोटो खिंचवाएंगे। इसके बाद सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंडिया गठबंधन का लोगो जारी होगा और फिर नेता बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे नेताओं का लंच होगा और फिर दोपहर 3.30 बजे विपक्षी गठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसमें अगली बैठक की जगह और लिए गए फैसलों के बारे में बात होने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव होने में करीब 8 महीने का वक्त बचा है। इस वजह से विपक्षी दलों के नेता जल्द से जल्द फैसला लेने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं के बीच एकता कराने वाले बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने भी सीटों का जल्द बंटवारा करने पर जोर दिया है। नीतीश का कहना है कि कम से कम 450 सीटों पर बीजेपी के मुकाबले विपक्ष का एक प्रत्याशी ही उतरे, तो मोदी सरकार को सत्ता से हटाया जा सकता है। हालांकि, क्षेत्रीय क्षत्रप दल मसलन सपा, टीएमसी, डीएमके वगैरा इसके लिए कितना राजी होंगे, इसे लेकर अभी संशय की स्थिति है।

Exit mobile version