News Room Post

Rajasthan News: जोधपुर में स्कूल व सिटी बस गड्‌ढे में फंसी, स्थानीय प्रशासन ने नहीं ली सुध

jodhpur bus accident

नई दिल्ली। जोधपुर के मगरा पुंजला इलाके में स्कूल की बस सड़क में 4 फीट धंस गई। इस दौरान बस में सवार बच्चे जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। हादसे के वक्त बस में ड्राइवर समेत 2 बच्चे मौजूद थे। इस घटना के ठीक 5 घंटे बाद एक और बस इसी गड्‌ढे में एक सिटी बस भी फंस गई। खुशी की बात ये रही इस दौरान बस में कोई सवारी नहीं रही। इससे पहले रावला बेरा के इलाके में बुधवार की सुबह करीब 7 बजे स्कूल बस गुजर रही थी और चंद मिनटों में ही इस बस का पिछला हिस्सा सड़क के साथ धंसने लगा। बस को बचाने के लिए ड्राइवर के द्वारा काफी कोशिश की गई लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया। बाद में स्थानीय लोग वहां पर आ गए और इसकी सूचना स्कूल प्रसासन को दी गई। इन सब के बाद करीब 10 बजे क्रेन की मदद से बस को निकाला गया।

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक इस घटना के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन भी जिम्मेदार हैं क्योंकि जिस गड्‌ढे में बस फंसी थी उसकी सुध वहां के प्रशासन के द्वारा नहीं ली गई। हैरानी की बात ये है कि इसके लिए सड़क पर किसी भी प्रकार के बैरिकेड्स तक नहीं लगाए थे। पिछले कई समय पहले से सड़क में 12 फीट चौड़ा गड्‌ढा हो गया था। आजकल बारिश के मौसम होने के कारण इसमें हमेशा ही पानी भरा रहता था। इसी वजह से बुधवार को स्कूल बस और सीटी बस यहां पर फंस गई।

इन दोनों घटनाओं के होने के बावजूद यहां किसी ने सुध नहीं ली । इसके बाद स्थानीय निवासयों ने कहा कि शिव पब्लिक स्कूल की बस करीब सुबह 7 बजे फंस गई थी। नगर निगम के अधिकारी और वार्ड नं 71 के पार्षद भैरू सिंह परिहार ने मौके का जायजा लिया और सड़क को जल्दी ही ठीक करने की बाद भी कही।

Exit mobile version