News Room Post

Bihar: बिहार में एक बार फिर जंगलराज की गूंज, पटना में बदमाशों ने अब छात्रा को मारी गोली

firing large

पटना। बिहार में एक बार फिर जंगलराज की चर्चा जोरों पर है। इसकी वजह नई सरकार बनने के बाद बेलगाम होते अपराधी हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। यहां बदमाशों  एक सब्जी बेचने वाले की 16 साल की बेटी को गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक ये वारदात बेउर थाना इलाके में हुई। पीड़ित यहां के इंद्रपुरी मोहल्ले में रहती है। वो कोचिंग से पढ़कर लौट रही थी, जब बदमाशों ने उसके गले में गोली मार दी। गंभीर हालत में लड़की को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं।

बता दें कि बिहार में जेडीयू के नेता नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर लालू यादव की आरजेडी से हाथ मिलाया और सरकार बना ली। इसके बाद से ही बिहार में जंगलराज लौटने की बातें कही जाने लगी थीं। सरकार जिस दिन बनने की बात सामने आई, उसी दिन से कई वारदात बिहार में हो चुके हैं। इनमें रंगदारी मांगने, लूट और अन्य घटनाएं हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बाकायदा सभी वारदात के मामलों की जानकारी देने वाले ट्वीट करके बिहार में जंगलराज की वापसी का आरोप लगाया था।

बिहार में इससे पहले जब जेडीयू और बीजेपी की सरकार थी, तो अपराध की घटनाएं काफी कम हो गई थीं। अब लड़की को सरेआम गोली मारने की घटना और लूट-रंगदारी के मामले सामने आने के बाद लोगों में डर बैठा है। बता दें कि बिहार में एक दौर ऐसा भी रहा है, जब शाम को अंधेरा होने के बाद लोग घरों से निकलने तक से कतराते थे। अब वारदात पर काबू करने में फिर नीतीश सरकार नाकाम नजर आ रही है। जाहिर है, बीजेपी को नीतीश के खिलाफ माहौल बनाने का भरपूर मौका मिल रहा है।

Exit mobile version