News Room Post

Haryana: 1 मार्च से हरियाणा में खुलेंगे तीसरी से पांचवीं तक के स्कूल, हरियाणा सरकार ने की जारी गाइडलाइन

Haryana School reopen

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के मामलों पर जैसे-जैसे नियंत्रण पाया जा रहा है, वैसे-वैसे पूर्ववत स्थिति को फिर से बहाल किया जा रहा है। ऐसे में अब एक मार्च से हरियाणा में तीसरी से पांचवीं कक्षा तक स्कूल खोले जाएंगे। इसके पहले हरियाणा में छठी से 12वीं तक स्कूल खोले गए थे। बता दें कि राज्य में कोरोना के हालात पर जायजा लिए जाने के बाद इस तरह का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब 1 मार्च से तीसरी से पांचवीं तक की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस विषय में शिक्षा विभाग जो प्रस्‍ताव दिया था उसपर प्रदेश सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। राज्य सरकार ने इसके साथ ही कक्षा 3 से 5 तक के विद्यालयों को 24 फ़रवरी से खोलने के बारे में शिक्षा विभाग पंचकूला हरियाणा ने गाइडलाइन भी जारी किए हैं।

जिसके मुताबिक यहां सुबह 10 बजे से 1:30 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। विद्यालय श‍िक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते विद्यार्थ‍ियों की श‍िक्षा के महत्‍व और गंभीरता को समझते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस गाइडलाइन के मुताबिक अब कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के छात्रों के लिए 24 फरवरी से हर दिन तीन घंटे की क्‍लास लगेगी। ये कक्षाएं 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों में शुरू होंगी। सबसे जरूरी बात कि छात्रों को स्कूल जाने के लिए अपने अभ‍िभावकों की लिखित सहमति देनी जरूरी है। जो स्‍टूडेंट ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन पढाई की सुव‍िधा जारी रहेगी।

वहीं हरियाणा के प्राइवेट स्‍कूलों के एक संगठन ने राज्‍य सरकार से अपील की थी कि नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल एक मार्च से खोले जाएं। हालांकि एसोसिएशन ने कहा था कि स्कूलों खोलने की अनुमति अगर राज्य सरकार नहीं देती है तो भी वे स्कूल खोल देंगे। बता दें कि देश के कई राज्यों में स्कूलों को खोलने का काम तेजी से हो रहा है।

Exit mobile version