News Room Post

Covid: आज से खुल रहे यूपी और बिहार के स्कूल-कॉलेज, कोरोना लहर कम होने के बाद फैसला

school 2

लखनऊ/पटना। कोरोना की तीसरी लहर के कम होने के बाद अब धीरे-धीरे देशभर में स्कूलों के खुलने की शुरुआत हो गई है। दिल्ली और पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेजों के खुलने के बाद आज से यूपी और बिहार में स्कूल खुल रहे हैं। यूपी सरकार ने आज से नौवीं से लेकर हायर क्लासेज को फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है। यूपी में 6 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए थे। अब जारी नए आदेश में नौवीं से लेकर डिग्री तक की ऑफलाइन पढ़ाई के लिए कहा गया है। सभी जगह कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पढ़ाई होगी। आठवीं तक के क्लास यूपी में ऑनलाइन ही चलते रहेंगे।

यूपी में कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद शैक्षिक संस्थानों को पहले 4 और उसके बाद 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया था। इसे बाद में 23 जनवरी तक बढ़ाने के बाद 30 जनवरी और फिर 6 फरवरी कर दिया गया था। इस तरह एक महीने के बाद अब फिर से स्कूल और कॉलेज गुलजार दिखेंगे। बिहार सरकार ने भी आज से स्कूल और कॉलेज खोलने का आदेश दिया है। बिहार में हाईस्कूल के सभी छात्रों को स्कूल जाना होगा। आठवीं तक की क्लासेज को 50 फीसदी बच्चों के साथ चलाया जाएगा। कोचिंग संस्थानों में नौवीं और इससे ज्यादा के बच्चों के लिए पूरी क्षमता से खोलने का आदेश दिया गया है।

बिहार में इसके अलावा नाइट कर्फ्यू पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। यहां मॉल, जिम और सिनेमा भी आज से खुल जाएंगे। इसके अलावा रेस्तरां भी खुलेंगे। हालांकि, इन सभी जगह 50 फीसदी लोगों को ही जाने की मंजूरी होगी। शादी वगैरा में भी 200 लोगों को ही बुलाने की पाबंदी अभी भी जारी रहेगी। जिला प्रशासन से मंजूरी लेकर तमाम कार्यक्रम भी किए जा सकेंगे। ये गाइडलाइन 13 फरवरी तक के लिए जारी की गई है। यूपी और बिहार में स्कूल खुलने के बाद अब भी 5 राज्यों में स्कूल बंद हैं। इन राज्यों को भी बड़े क्लासेज के लिए स्कूल और कॉलेज खोलने का सुझाव केंद्र सरकार पहले ही दे चुकी है।

Exit mobile version