News Room Post

Manipur: मणिपुर में उग्रवादियों से मुठभेड़ के बाद चलाया जा रहा तलाशी अभियान, फायरिंग में BSF का एक जवान शहीद, 2 घायल

Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। सेना के अधिकारियों के हवाले से ये खबर आ रही है कि 5-6 जून के दरमियान सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया और असम राइफल्स के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल मणिपुर के सुगनू-सेरो में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली। मणिपुर में जातीय संघर्षों के चलते जो हिंसा की आग भड़की थी वो अभी तक पूरी तरह से थमी नहीं है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया था, ‘मणिपुर के लोगों से मेरी ईमानदारी से अपील है कि इम्फाल-दीमापुर, NH2 राजमार्ग पर अवरोध हटा दें, ताकि भोजन, दवाएं, पेट्रोल/डीजल, और अन्य जरूरी सामान लोगों तक पहुंच सके।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ‘मैं यह भी अनुरोध करता हूं कि नागरिक समाज संगठन आम सहमति बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। हम सब मिलकर ही इस खूबसूरत राज्य में सामान्य स्थिति बहाल कर सकते हैं।’

लेकिन इस बीच मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। सेना के अधिकारियों के हवाले से ये खबर आ रही है कि 5-6 जून के दरमियान सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया और असम राइफल्स के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल मणिपुर के सुगनू-सेरो में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अभी तक इस सर्च ऑपरेशन से जुडी जो भी खबरें सामने आई हैं उनके मुताबिक 2 एके राइफल, एक 51 मिमी मोर्टार, दो कार्बाइन, गोला-बारूद और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। हिंसा की रोकथान के लिए असम राइफल्स के 5 और बीएसएफ के 2 और टीमों मुस्तैद किया गया है। लगातार पुलिस हिंसा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। इस दौरान मुठभेड भी हो जाती हैं।

Exit mobile version