News Room Post

Uttar Pradesh: यूपी में दूसरे दिन भी नए संक्रमण के केस डेढ़ हजार से नीचे

Corona Testing

लखनऊ। कोरोना के हर मोर्चे दो माह से लगा अच्छी खबरें हैं। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नए मामले पीक से करीब 96.2 फीसद घट गए हैं। 24 अप्रैल को 24 घंटे के दौरान आए रिकॉर्ड 38055 केस की तुलना में मंगलवार को यह घटकर 1317 पर आ गए। सोमवार को यह संख्या 1497 थी। इस तरह दूसरे भी संक्रमण के मामले डेढ़ हजार से नीचे रहे। इसी तरह सक्रिय केस घटकर 32578 पर आ गए। सोमवार को यह संख्या 37044 थी। 30 अप्रैल आए रिकॉर्ड केसेज (310783) की तुलना में यह 89.5 फीसद कम है। रिकवरी रेट सुधरकर 96.9 फीसद हो गई। सोमवार को यह 96.6 फीसद थी।

उत्तर प्रदेश में सोमवार तक कुल 16.91 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 16.33 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 20,497 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब सक्रिय केस घटकर 32578 हो गए हैं। बाकी मरीज कोविड-19 के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक प्रदेश में कुल 4.94 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने के खतरे को देखते हुए पहले से ही मजबूत इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि बरसात के मौसम को देखते हुए बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए घर-घर दवाएं बांटी जाएं। मेडिकल किट को बांटने के लिए जरूरी इंतजाम जल्द पूरे किए जाएं। इसका वितरण हर हाल में 15 जून के बाद शुरू कर दिया जाए।

कोरोना मरीजों की तर्ज पर बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए यह इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ऐसे प्राइवेट अस्पताल जिन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों से इलाज के नाम पर मनमानी वसूली की है, उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उधर, ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए भी जरूरी इंतजाम किए जाएं और उन्हें जरूरी दवाएं हर हाल में उपलब्ध कराई जाएं।

Exit mobile version