News Room Post

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव का दूसरा दौर 5 दिसंबर को, 93 सीटों पर महामुकाबला दिखने के आसार

पिछली बार यानी 2017 की बात करें, तो दूसरे दौर की इन 93 सीटों में से बीजेपी ने 51 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि, कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। बीजेपी इस बार कांग्रेस की इन सीटों में सेंधमारी के लिए जी तोड़ कोशिश करती दिख रही है।

Gujarat assembly election 2022.

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा के लिए 1 दिसंबर को पहले दौर में 89 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब 5 दिसंबर को 93 सीटों पर दूसरे और अंतिम दौर के लिए वोट डाले जाएंगे। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। इन चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में 14 जिलों में मतदान होगा। इस दौर में 833 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सभी सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग के लिए 25558 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। करीब 2.25 करोड़ वोटर दूसरे दौर में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पिछली बार यानी 2017 की बात करें, तो दूसरे दौर की इन 93 सीटों में से बीजेपी ने 51 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि, कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। बीजेपी इस बार कांग्रेस की इन सीटों में सेंधमारी के लिए जी तोड़ कोशिश करती दिख रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके लिए तीन बड़े रोड-शो किए हैं। इनमें से एक रोड शो उन्होंने 50 किलोमीटर का किया। जिसमें 14 सीटों के इलाके को उन्होंने मथ डाला। मोदी ने ये दावा भी किया है कि पहले दौर की वोटिंग में गुजरात की माताओं और बहनों के वोट बीजेपी को मिले हैं और उसकी फिर से जीत सुनिश्चित है।

गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी सत्ता में है। कांग्रेस एक दौर में यहां सत्तारूढ़ हुआ करती थी, लेकिन 2002 के दंगों के बाद से और उसके नेताओं के अजब-गजब मोदी विरोधी बयानों के कारण राज्य की जनता का झुकाव बीजेपी के प्रति ज्यादा हो गया। इस बार भी जो चुनाव पूर्व सर्वे आए हैं, उनके मुताबिक बीजेपी पिछली बार से भी ज्यादा यानी करीब 135 सीटों पर जीत हासिल करती बताई गई है। कांग्रेस के लिए मुश्किल आम आदमी पार्टी (आप) बनी है। माना जा रहा है कि आप ने कांग्रेस के वोट में सेंध लगाई है। आप के नेता अरविंद केजरीवाल तो एलान तक कर चुके हैं कि कांग्रेस को गुजरात में इस बार 5 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं।

Exit mobile version