News Room Post

UP: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर हुई धीमी, 15 दिन में घटी लगभग 46% मौतें

yOGI aDITYANATH

नई दिल्ली। यूपी में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर ढाया था। अब काफी हद यह काबू में दिख रहा है। आंकड़े इसके प्रमाण है। 15 दिन में मौतें लगभग आधी (46 फीसद) घट गयी है। सात मई को 372 मौतें हुई थी। जो कि 21 मई को घटकर 172 हो गयी है। इस तरह 15 दिन में मौतों की संख्या तकरीबन 46 फीसदी घट गई। 24 घंटे पहले मौतों की संख्या 238 थी। सरकार की ओर से ट्रीट ट्रेस्ट और टेस्ट का फॉर्मूला कुछ असरकारी नजर आने लगा है। स्वाथ्य विभाग आंकड़ो की मानें तो सात मई को 372 मौत हुई थी। नौ मई के 296, 18 मई को 255, 20 मई को 238 और 21 मई को 172 मौंते हुई है। जिस प्रकार तेजी से संक्रमण दर घट रही है। ठीक उसी प्रकार मौतों के आंकड़ो में भी साफ कमी देखने को मिल रही है।

संक्रमण के मामले घटने के हफ्ते-दस दिन बाद ही मौत के मामले घटने लगे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक अब इस संख्या में लगातार तेजी से कमी आएगी। कोरोना से होने वाली मौतों के साथ इस संबंध से चौतरफा आ रही खबरें राहत देने वाली हैं। यूपी सरकार की पहल पर जिस तरह ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट को मूल मंत्र मानकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और उनकी निगरानी में इस पर अमल हुआ है। अब उसका असर दिख रहा है। कोराना के संबंध में सरकार से मिले अन्य आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं।

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के सिर्फ 7735 नए केस आए। यह 24 अप्रैल को आए रिकॉर्ड 38055 से 30,320 कम है। इस दौरान 17,668 लोग संक्रमण से ठीक हुए। प्रदेश में अब कुल 1,03,276 एक्टिव मामले हैं। 30 अप्रैल को यह संख्या थी सर्वाधिक 3,10,783। इस तरह यह 68 प्रतिशत घटा है। रिकवरी दर में बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गई है। यह राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इस दौरान 2,89,210 टेस्ट हुए। अब तक प्रदेश 4 करोड़ 61 लाख 12 हजार 448 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। यह देश में सर्वाधिक हैं। प्रदेश में आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट की संख्या दो करोड़ से अधिक हो गई है। इतनी बड़ी संख्या में यह टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है।

Exit mobile version