नई दिल्ली। नए संसद भवन का उद्घाटन रविवार यानी कल होना है। इससे पहले नए संसद भवन और आसपास बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई है। इलाके को पहले से ही बैरिकेड कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के 70 जवान नए संसद भवन के बाहर तैनात किए गए हैं। पल-पल की निगरानी का जिम्मा इन पर है। इनकी मॉनिटरिंग एसीपी स्तर के अफसरों को दी गई है। दरअसल, नए संसद भवन को लेकर सियासत गरम है। दिल्ली पुलिस को पता चला था कि नए संसद भवन की बाहरी दीवारों पर सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे लिखे जा सकते हैं। इसी को रोकने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई है।
A staff of about 70 policemen of Delhi Police have been deployed around the new Parliament building for the inauguration ceremony of the new Parliament building. ACP rank officers are monitoring through CCTV. Security will be deployed around the new Parliament building for 24…
— ANI (@ANI) May 27, 2023
नए संसद भवन के उद्घाटन का 21 विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। इन दलों का आरोप है कि पीएम मोदी के हाथ से उद्घाटन कराया जाना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पद का अपमान है। इन विपक्षी दलों ने इसके साथ ही महिला और आदिवासियों के अपमान का भी मुद्दा उठाया है। ये 21 विपक्षी दल उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रहे हैं। जबकि, 5 विपक्षी दलों ने एनडीए और बीजेपी का साथ देने का फैसला किया है। संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को 2 सत्रों में होगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। दिल्ली में बारिश और आंधी की आशंका को देखते हुए उसी के हिसाब से तैयारी की गई है।
नए संसद भवन के उद्घाटन का पहला सत्र सुबह 7.15 बजे से 9.30 बजे तक होगा। इस दौरान हवन-पूजन और मंत्रोच्चारण होगा। सेंगोल को भी लोकसभा कक्ष में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद दूसरा सत्र दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस दौरान उप राष्ट्रपति, राष्ट्रपति के संदेश पढ़े जाएंगे। 75 रुपए का विशेष सिक्का जारी होगा। इसके अलावा पीएम मोदी भी दूसरे सत्र में आए लोगों को संबोधित करेंगे।