News Room Post

इधर, खतरे में आई उद्धव की CM कुर्सी, उधर देवेंद्र फडणवीस के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, क्योंकि खबर है कि…

MAHARASHTRA

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी तूफान ने शिवसेना के नेताओं की नींद उड़ाकर रख दी है। महाराष्ट्र की राजनीति मे अभी बैठकों का सिलसिला जारी है। कभी कांग्रेस तो कभी शिवसेना तो कभी एनसीपी में बैठकों का सिलसिला जारी है। कोशिश पूरी की जा रही है कि कैसे भी उद्धव की सरकार को महफूज रखा जा सकें, लेकिन शिवसैनिकों के झंडाबरदार कहे जाने वाले उद्धव का मनोबल कमजोर नजर आ रहा है और उनके साथ चलने वाले शिवसैनिकों के भी आत्मविश्वास दम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए…क्योंकि पहले तो संजय राउत कहते हैं कि क्या हो जाएगा। ज्यादा से ज्यादा सरकार चली जाएगी और फिर इसके बाद फेसबुक लाइव में सीएम उद्धव ने साफ कर दिया था कि अगर किसी को मेरे मुख्यमंत्री बनें रहने से कोई परेशानी है, तो मैं इस्तीफा भी दे सकता हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, उनके बयान के कुछ देर बाद ही संजय राउत कहते हैं कि उद्धव इस्तीफा नहीं दे रहे हैं और ना ही उन्हें पार्टी से ऐसा कोई सुझाव दिया गया था। उधर, शिंदे गुट की ओर से उद्धव सरकार पर हिंदुत्व की विचारधारा से समझौता करने का आरोप लगा रहा है। लेकिन, फेसबुक लाइव में उन्होंने साफ कर दिया था कि उन्होंने कभी-भी हिंदुत्व की विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया है। लेकिन, अब महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल पुथल के बीच बड़ी खबर सामने आई है। आइए, आगे की रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, खबर है कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल पुथल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके घर की सुरक्षा में काफी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। ध्यान रहे कि यह सुरक्षा ऐसे वक्त में बढ़ाई गई है, जब देवेंद्र बीजेपी पर महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से महाराष्ट्र में कमबैक कर सकते हैं। बता दें कि कल यानी की बुधवार को फडणवीस की पत्नी ने ट्वीट कर परोक्ष रूप से उद्धव पर तंज कसा था। जिसमंम उन्होंने कहा था कि एक था कपटी राजा।

उधर, शिंदे के गुट में समर्थक विधायकों की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। अब ऐसी स्थिति में यह देखना दिलचस्प होगा कि उद्धव ठाकरे अपनी कुर्सी बचा पाने में सफल हो पाते हैं की नहीं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version