News Room Post

Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, दिल्ली पुलिस की ये तकनीकी पड़ेगी आतंकियों पर भारी

republic day

नई दिल्ली। कल गणतंत्र दिवस है। इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड निकलने वाली है। परेड की सलामी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य बड़े नेता भी यहां मौजूद रहेंगे। इस बार करीब 40 हजार लोग परेड देख सकेंगे। बीते दिनों गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी बरामद होने के बाद दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इन इंतजामों में फेस रिकग्निशन तकनीकी का भी इस्तेमाल होगा। इसमें पलक झपकते ही पता चल जाएगा कि परेड देखने वालों में कोई अपराधी या आतंकी तो नहीं शामिल हो रहा है।

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के रूट पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल भी लगाए गए हैं। पूरे परेड रूट और संवेदनशील जगहों पर फेशियल रिक्गनिशन तकनीकी वाले कैमरे लगाए गए हैं। परेड देखने वालों को 6 जगह से आने दिया जाएगा। इन सभी जगह 30 फेशियल रिकग्निशन वाले कैमरे लगे हैं। हर शख्स का चेहरा इससे देखा जाएगा और अगर कोई अपराधी या आतंकी आता है, तो उसका चेहरा कैमरे में आते ही पुलिस को खास व्यवस्था से पता चल जाएगा। इससे पुलिस तुरंत एक्शन ले सकेगी और अपराधी या आतंकी किसी वारदात को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकेंगे।

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक राजधानी में दिल्ली के 27000 जवानों को तैनात किया गया है। तमाम जगह नाकाबंदी और जांच चल रही है। दिल्ली आने वाले हर वाहन की सघन जांच हो रही है। साथ ही सभी बीट के कॉन्सटेबल और अफसरों को चौकस रहने के निर्देश हैं। कॉलोनियों के आरडब्ल्यूए के सदस्यों को भी अपरिचित लोगों के प्रति सचेत रहने के लिए कहा गया है। गणतंत्र दिवस परेड के रूट पर कई जगह स्नाइपर भी तैनात किए गए हैं। दोपहर तक मेट्रो स्टेशनों को भी बंद रखा जाएगा।

Exit mobile version