News Room Post

PM Modi @3.0 Oath Ceremony: पीएम मोदी की चाय पार्टी का आया Video, देखिए कौन-कौन बनने जा रहा है उनके तीसरे कार्यकाल में मंत्री

नई दिल्ली। पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी अब से कुछ घंटे बाद तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। इस बार उनकी सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेगा, इसे लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। इन चर्चाओं को अब एक वीडियो शांत करने जा रहा है। पीएम मोदी ने अपनी सरकार में मंत्री बनने वालों को आज चाय पर बुलाया था। मोदी की इस चाय पार्टी में जो सांसद शामिल हुए थे, उनका वीडियो आया है। अब मानकर चला जा सकता है कि ये सभी चेहरे मोदी की सरकार में कैबिनेट, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं।

इस बार मोदी सरकार में अनुराग ठाकुर, स्मृति इरानी और अनुप्रिया पटेल को न लिए जाने की खबरें आ रही थीं। तीनों को ही चाय पार्टी में नहीं बुलाया जाने की खबर थी। जानकारी ये भी मिल रही थी कि खुद को मंत्री न बनाए जाते देखकर अनुप्रिया पटेल, राजनाथ सिंह के आवास उनसे मिलने के लिए पहुंचीं। हालांकि, वो चाय पार्टी में थीं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के वक्त अनुप्रिया पटेल ने राजाओं को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिससे नाराज होकर कुंडा के भदरी नरेश और बीजेपी के हमेशा सहयोगी रहने वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बीजेपी को समर्थन न देकर अपने कार्यकर्ताओं से साफ कह दिया था कि वे जिसे चाहें, उसे वोट दें।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी के अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का कार्यकाल इसी महीने खत्म होने जा रहा है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश से उनको मोदी सरकार में मंत्री की जिम्मेदारी दी जाने वाली है। इसी वजह से अनुराग ठाकुर का पत्ता कटा है। वहीं, स्मृति इरानी अमेठी सीट पर गांधी खानदान के करीबी किशोरीलाल शर्मा से हार गई थीं। ऐसे में उनका पत्ता भी कटने की खबर है। फिलहाल सबकी नजर शाम के 7.15 बजे पर है। उसी वक्त पीएम मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। मोदी के शपथग्रहण में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, मॉरीशस के पीएम प्रविंद्र जगन्नाथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे और चीन परस्त व भारत विरोधी रुख रखने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु भी शामिल हो रहे हैं।

Exit mobile version