News Room Post

Viral Audio: खुद के विरोध में पोस्ट देख गरमाया BJP नेता का पारा, जमकर सुनाई युवक को गाली, ऑडियो हुआ वायरल

bjp leader

नई दिल्ली। अरे रुकिए साहब…कहां जा रहे हैं आप…माना की बड़ी ही जल्दी में हैं…लेकिन अब जब आप न्यूज रूम पोस्ट के इस पेज पर क्लिक कर ही चुके हैं, तो फिर यहां से बाहर निकलने के लिए इतनी बेताबी क्यों दिखा रहे हैं, जरा जाते-जाते हमारी हर खबर की तरह इस खबर को भी पढ़ते जाइए। चलिए, फिर आपको बताते हैं कि आखिर खबर क्या है? तो खबर है कि अभी एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में दो लोगों की वार्ता कैद है। चलिए, आगे जानते हैं कि आखिर इस ऑडियो में  किस मसले को लेकर वार्ता हुई है।

आखिर इस ऑडियो में क्या है?

तो इस ऑडियो में फोन के जरिए दो लोगों के बीच हुई वार्ता की आवाज कैद है। एक शख्स तो बीजेपी का नेता है और दूसरा कोई उसकी पहचान का बताया जा रहा है। जब आप इस ऑडियो को पूरा सुनेंगे, तो इसमें आपको एक शख्स जमकर गाली-गलौज करता हुआ सुनाई देगा, जबकि दूसरा यह कहता हुआ सुनाई दे रहा होगा कि तमीज से बात करिए।

बहरहाल, आप यहां यह जान लीजिए कि गाली देने वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि बीजेपी नेता अजय धाकरे है। अजय धाकरे बीजेपी के प्रदेश जिलाध्यक्ष हैं और जिसे वह गाली दे रहे हैं, उसका नाम गजेंद्र तोमर बताया जा रहा है। गजेंद्र तोमर बार-बार यह गुहार लगाते हुए सुने जा रहे हैं कि उन्हें गाली न दी जाए, लेकिन सत्ता के खुमार में मदहोश अजय तनिक भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। चलिए, अब आगे जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि बात गाली गलौज तक पहुंच गई।

आखिर माजरा क्या है

माजरा यह है कि कथित तौर पर गजेंद्र तोमर ने सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता अजय धाकरे के खिलाफ कोई पोस्ट किया था। जिससे खफा हुए अजय ने गजेंद्र को फोन किया और उससे इस पोस्ट के बारे में सवाल किया, तो गजेंद्र ने कहा कि उसने ऐसा कोई भी पोस्ट नहीं किया था। लेकिन अजय का कहना है कि उसके पास सुबूत हैं। वो चाहे तो स्क्रीनशॉट भी भेज सकते हैं। इस बात को लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है। पहले तो बात तकरार तक सीमित रहती है, लेकिन फिर अजय गाली देने पर उतर आते हैं। बात एक दूसरे को मरने मारने और धमकाने तक पहुंच जाती है। हालांकि, गजेंद्र ने अजय के खिलाफ कौन-सा पोस्ट किया था, जिसे लेकर उनका पारा इतना गरमा गया कि वे गाली गलौज पर ही उतर आए, यह बात अभी तक सार्वजनिक नहीं हो पाई है।

उधर, पीड़ित गजेंद्र का कहना है कि वो बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा था, लेकिन नेता की दबंगई के आगे अपने घुटने टेकते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया है। अब ऐसे में पुलिस आगे चलकर इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करेगी। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version