ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर भारत आने वाली सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन मीणा से पैदा बच्ची का नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सीमा हैदर और सचिन बहुत खुश दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जो बच्ची पैदा हुई है, उसे सचिन मीणा ने अपनी गोद में ले रखा है। वहीं, सीमा हैदर भी खुशी से चहकती दिख रही है। सीमा हैदर बताती है कि अब उनके 5 बच्चे हो चुके हैं। वहीं, सचिन कहता है कि बच्ची का चेहरा उसकी तरह है। जिसके बाद सीमा हैदर बच्ची के रंग के बारे में क्या बताती है, वो आप खुद सुनिए।
सीमा हैदर पहले पाकिस्तान में रहती थी। उसके पति का नाम गुलाम हैदर है। गुलाम हैदर से तलाक लिए बिना ही सीमा हैदर अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल पहुंची थी। जिसके बाद वहां से वो बस में बैठकर भारत में दाखिल हुई और ग्रेटर नोएडा स्थित सचिन के घर पहुंच गई। दोनों की दोस्ती ऑनलाइन गेम खेलते हुए हुई थी। अब सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने भी एलान किया है कि वो 10 जून को भारत आने वाला है। अब सीमा हैदर ने सचिन से एक बच्ची को जन्म दिया है। ऐसे में सभी की नजर इस पर है कि गुलाम हैदर की प्रतिक्रिया क्या रहती है?
गुलाम हैदर ने सीमा हैदर के खिलाफ कोर्ट में अपना वकील भी खड़ा किया था। वहीं, सीमा हैदर ने भी एपी सिंह को अपना वकील नियुक्त किया है। सीमा हैदर पर बिना उचित दस्तावेज के भारत प्रवेश का आरोप है। उसे कोर्ट से जमानत मिली हुई है। सचिन मीणा के जरिए बच्ची को जन्म देकर सीमा हैदर क्या अब भारत में रहने का हक पा लेगी? कोर्ट का फैसला इस बारे में अहम होने वाला है। क्योंकि छोटी बच्ची के बारे में तय करना होगा कि वो मां के साथ रहेगी या पिता के साथ। वहीं, कोर्ट को ये भी देखना है कि सचिन और सीमा हैदर का साथ रहकर बच्ची को जन्म देना कानूनी नजरिए से गलत है या नहीं। इसकी वजह ये है कि सीमा हैदर को उसके पति ने तलाक नहीं दिया था। मुस्लिमों में पुरुषों को तो बहुविवाह की छूट है, लेकिन महिलाओं को ऐसी छूट हासिल नहीं है।