News Room Post

Blow: यूपी में प्रियंका के चुनावी मिशन को झटका, इस नेता ने अपमान बताकर छोड़े पद

up congress building

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मीडिया विंग के सदस्य ओंकारनाथ सिंह ने नाराज होकर सारे पदों से इस्तीफा दे दिया है। ओंकारनाथ ने पदों से इस्तीफा देने के बारे में कांग्रेस के वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज डाला। उन्होंने पद से इस्तीफा देने वाली पोस्ट कांग्रेस अध्यक्ष के नाम लिखी और फिर प्रियंका गांधी को संबोधित करते हुए इसकी वजह बताई। ओंकारनाथ सिंह मीडिया के काफी करीबी हैं और विभिन्न चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखते रहे हैं। उन्हें काफी सौम्य नेता माना जाता है और वो चीख-चिल्लाहट के बिना कांग्रेस की ओर से मीडिया डिबेट्स के लिए पहचाने जाते हैं।

ओंकारनाथ ने पद से इस्तीफा देने की वजह अपना अपमान बताया है। दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस का एक दल चुनाव आयोग की टीम से मिलने गया था। कांग्रेस के इस दल ने चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रखी थी। साथ ही ये भी कहा था कि योगी सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पद से अवनीश अवस्थी को हटाया जाए। कांग्रेस के इस दल ने लिखकर दिया था कि अवस्थी के इस पद पर रहते प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते। कांग्रेस के इस बयान को मीडिया ने काफी उछाला था। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा कि वो नए दल के साथ मिलना चाहते हैं। लल्लू ने ये भी कहा था कि जो दल चुनाव आयोग से मिला था, उसे पार्टी ने अधिकृत नहीं किया था। लल्लू के इसी बयान से ओंकारनाथ को अपनी बेइज्जती नजर आई।

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष के इन्हीं तौर तरीकों से नाराज होकर बीते दिनों पार्टी के बड़े ब्राह्मण चेहरे और विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी। इसके अलावा यूपी से एक और बड़े ब्राह्मण कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भी बीजेपी के खेमे में आ गए थे। रायबरेली की विधायक अदिति सिंह भी कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं की लाइन में खड़ी हैं। सूत्रों के मुताबिक अजय कुमार लल्लू के कामकाज के तरीकों से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में काफी नाराजगी है। इसी वजह से आने वाले दिनों में यूपी कांग्रेस को कई और झटके लग सकते हैं।

Exit mobile version