News Room Post

Cold Wave: दिल्ली में पारा लुढ़ककर 1.9 डिग्री पर पहुंचा, तमाम ट्रेनें और फ्लाइट लेट, कुछ दिन और जारी रहेगा सर्दी का सितम

severe cold in delhi

नई दिल्ली। उत्तर भारत पर ठंड और कोहरे का कहर जारी है। देश की राजधानी दिल्ली के लोग भीषण ठंड से कांप रहे हैं। दिल्ली के सफदरजंग में आज सुबह न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले कुछ सालों में न्यूनतम तापमान का ये रिकॉर्ड है। इससे तीन दिन पहले दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और बिहार में भी ठंड और कोहरे का सितम आम लोगों को झेलना पड़ रहा है। कश्मीर घाटी में कई जगह तापमान शून्य से नीचे है। बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश में भी तमाम जगह ऐसे ही हालात हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से निजात न मिलने के आसार हैं। रात से सुबह तक तमाम राज्यों और शहरों में घना कोहरा छाए रहने की बात मौसम विभाग ने कही है। कोहरे की वजह से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। तमाम ट्रेनें और फ्लाइट भी लेट और रद्द हो रहे हैं। दृश्यता की कमी की वजह से एयरपोर्ट्स से फ्लाइटें उड़ान नहीं भर पा रही हैं। सिर्फ कैट थ्री सिस्टम जिन विमानों में लगा है, वे ही उड़ान भरने और उतरने में सफल हो रही हैं।

रेलवे ने ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगाई हैं। इन डिवाइस से ट्रेन ड्राइवरों को घने कोहरे में भी सिग्नल वगैरा देखने में सुविधा होती है। अभी सभी ट्रेनों में फॉग डिवाइस नहीं लगी है। इस वजह से ट्रेनों के लेट चलने का सिलसिला जारी है। रेलवे के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा के लिए उसने हर संभव कदम उठाए हैं। रेलवे की ओर से बताया गया है कि दर्जनों ट्रेनें लेट चल रही हैं। इससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले कुछ और दिन ऐसे ही भारी रह सकते हैं।

Exit mobile version