News Room Post

Cold Wave And Fog: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से कांपे मैदान के लोग, ज्यादातर जगह पारा 7 से 10 डिग्री के बीच

severe cold in delhi

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का कहर जारी है। कड़ाके की ठंड के अलावा तमाम जगह घना कोहरा भी है। इस वजह से आम लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज और कल यानी सोमवार को भी भीषण ठंड और कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। कोहरे का सितम ऐसा है कि शनिवार को तमाम फ्लाइट्स और ट्रेनें देरी से चलीं। दिल्ली में शनिवार को कोहरे के कारण 150 से ज्यादा फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी। वहीं, 100 से ज्यादा ट्रेनों की रफ्तार बैलगाड़ी जैसी हो गई और ये ट्रेनें 8 घंटे तक की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं।

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड अभी जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा, यूपी के तमाम इलाकों और मध्यप्रदेश में सोमवार तक घना कोहरा छाया रह सकता है। इससे दृश्यता कम होगी। पंजाब के लिए तो मौसम विभाग का कहना है कि यहां अगले गुरुवार तक कोहरा छाया रहेगा। जबकि, उत्तर के अन्य राज्यों में भी कोहरा और ठंड का कहर बने रहने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। पूर्वोत्तर के राज्यों और ओडिशा में भी कल तक कोहरा रह सकता है।

कोहरे और ठंड का सितम इसी से समझा जा सकता है कि ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में तमाम जगह शनिवार को पारा इतने पर ही दर्ज किया गया। कोहरे के अलावा कई जगह बादल भी छाए रहे। इससे सूरज के दिन भर दर्शन नहीं हुए। सूरज न निकलने के कारण ठंड का प्रकोप और बढ़ गया। तेज चल रही हवाओं ने ठंड में और इजाफा किया और लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि आज से कई जगह सूरज निकलेगा और उसकी तपिश से ठंड से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन फिर भी कंपाने वाली ठंड अभी कुछ और दिन तक जारी रहने के आसार बताए गए हैं।

Exit mobile version