News Room Post

Severe Pollution In Delhi & NCR: दिल्ली और एनसीआर में भयानक प्रदूषण से कोई राहत नहीं, हर तरफ दिख रही धुंध, एक्यूआई अब भी 400 के पार

Delhi Pollution

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में भयानक प्रदूषण से लोगों को राहत मिलती फिलहाल नहीं दिख रही है। राष्ट्रीय राजधानी और इससे सटे इलाकों में आज भी प्रदूषण का कहर है। सभी जगह एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 400 के पार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 432 मापा गया। वहीं, आनंद विहार में एक्यूआई 437, पंजाबी बाग में 439 और न्यू मोतीबाग में 410 था। यानी दिल्ली के सभी इलाके गंभीर प्रदूषण का सामना कर रहे हैं। ये हालत उस वक्त है, जब दिल्ली और एनसीआर में ग्रैप GRAP का चौथा स्तर भी लागू किया गया है। ग्रैप-4 के तहत दिल्ली में बीएस-2 के पेट्रोल और बीएस-4 के डीजल वाहनों पर रोक लगाई गई है। डीजल जेनरेटर चलाने पर भी रोक है। सरकार के लिए जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ के अलावा बाकी ऐसे सभी काम पर भी रोक लगाई गई है।

दिल्ली और एनसीआर में घनी धुंध छाई है। सुबह भी दिल्ली और आसपास शाम जैसा नजारा दिख रहा है। हवा में पार्टिकुलेट मैटर यानी धूल और कार्बन के छोटे कण काफी बढ़ गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक इससे सांस और दिल के मरीजों को गंभीर खतरा है। दिल्ली सरकार और डॉक्टरों ने बीमार लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी है। दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए स्मॉग गन से पानी का छिड़काव भी जगह-जगह कर रही है, लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो रहा। ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक की और फिर 13 नवंबर से दिल्ली में गाड़ियों के लिए ऑड और ईवन फॉर्मूला एक बार फिर से लागू करने का फैसला किया है।

दिल्ली और एनसीआर में हर साल प्रदूषण होता है। इसके लिए आमतौर पर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में जलने वाली पराली को जिम्मेदार माना जाता है। इस साल भी किसान पराली जला रहे हैं। हरियाणा सरकार का कहना है कि उसके यहां पराली कम जल रही है और पंजाब में ज्यादा जल रही है। वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का दावा है कि पंजाब में जल रही पराली से दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण नहीं हो रहा। गोपाल राय का कहना है कि हरियाणा और पश्चिमी यूपी में जल रही पराली का धुआं दिल्ली और आसपास फैला है। उनका ये भी कहना था कि दिल्ली में हवा एक जगह थम गई है। इस वजह से भी प्रदूषण में इजाफा हो रहा है।

Exit mobile version