News Room Post

Video: यूपी की रैलियों में छाया ‘बाबा का बुलडोजर’; जहाज से देखा नज़ारा, तो योगी की छूटी मुस्कान

cm yogi election rally

नई दिल्ली। किसने सोचा था कि कल तक महज इंसानी मकानों को धराशायी करने वाली बुल्डोजर एक दिन सियासी सूरमाओं के सियासी दुर्गों को धराशायी करने का हथियार बन जाएगी। किसने सोचा था कि कल तक महज इंसानी मकानों को जमीदोंज करने वाली बुलडोजर एक दिन सियासी सूरमाओं के लिए अपने प्रतिद्वंदियों के सियासी किलों को ध्वस्त करने का साधन बनेगी। हकीकत तो यह है कि किसी ने भी नहीं सोचा था। न आपने सोचा था और न हमने सोचा था और न ही किसी सियासी पंडित ने सोचा था, लेकिन यूपी की राजनीति ने एक बात साफ कर दिया है कि जिस तरह दूल्हे के बिना दुल्हन अधूरी और दुल्हन के बिना दूल्हा। ठीक उसी प्रकार से बुलडोजर के बिना अब यूपी का चुनाव भी अधूरा है। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आप बुलडोजर का जिक्र कर रहे हैं, तो जरूर कुछ बुलडोजर से जुड़ा मसला यूपी की सियासत में चर्चा का विषय बना होगा, तो अगर आप ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, तो बिल्कुल सही सोच रहे हैं, वो इसलिए, क्योंकि एक बार फिर से सूबे के सियासी गलियारों में बुलडोजर को लेकर चर्चा का बाजार गुलजार हो चुका है, क्योंकि पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी कटका चुनावी रैली करने पहुंचे थे, जहां उन्हें जनसभा को संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में माहौल तैयार करना था, लेकिन इस बीच बुलडोजर से जुड़ा एक गजब का वाकया देखने को मिला।

दरअसल, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली प्रस्तावित थी, वहां ‘बाबा का बुलडोजर’ नाम के बुलडोजर कतारबुद्ध दिखाई दिए। इन सभी बुलडोजर के ऊपर बाबा का बुलडोजर नाम का होर्डिंग भी दिखाई दिया। यकीनन, चुनावी आलम में यह नाजारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। उधर, चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे सीएम योगी को भी जब इस बात की खबर लगी कि उनकी चुनावी रैली स्थल में बाबा के बुलडोजर के नाम की बयार बह रही है, तो उनकी भी हंसी छूट गई। आइए, आपको दिखाते हैं कि इन बुलडोजर को देखने के बाद मंत्रमुग्ध हुए सीएम योगी की क्या प्रतिक्रिया रही।

सीएम योगी का वीडियो…!

तो आप इस वीडियो और सीएम योगी के चेहरे के भाव को पढ़ने के बाद इस बात का सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी खुशी अब अपनी अनंत यात्रा पर निकल चुकी है। वहीं, सीएम योगी की चुनावी रैली में एक बुलडोजर वाले बाबा भी काफी सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी वेशभूषा सीएम योगी के प्रति उनकी दीवानगी बयां करती हुई नजर आ रही है। उनके माथे पर सिंह की मानिंद दहाड़ता बुलडोजर और तन पर लिपटा भगवा वस्त्र यह बयां करने के लिए बेताब है कि वे सीएम योगी के मस्तक पर मुख्यमंत्री का ताज पहनाने के लिए उत्सुक हैं।

Exit mobile version