News Room Post

Mamata in Mumbai: दीदी ने बताया शाहरुख को BJP का साजिश का शिकार, ‘जीतना है तो लड़ना पड़ेगा’

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इन दिनों मुंबई के दौरे पर हैं।  मंगलवार को जहां ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत ने मुलाकात की। वहीं बुधवार को टीएमसी प्रमुख ने मुंबई में राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, हाईकोर्ट के पूर्व जजों और बॉलीवुड सितारों से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने पहली बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान को लेकर प्रतिक्रिया दी। एक तरफ जहां ममता बनर्जी ने सुपरस्टार शाहरुख खान का बचाव किया। वहीं दूसरी ओर भाजपा पर हमला बोला। दरअसल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अपने व्यक्तिगत अनुभव से लेकर अपने पेशेगत जीवन में जिस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था, उसे ध्यान देखते हुए उस वक्त तो अलग-अलग एंगल से बयान दिए जाते रहे। किसी ने कहा कि अभिनेता को मुसलमान होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है, तो किसी ने कहा कि शाहरुख के बेटे को जानबूझकर फंयासा गया, तो किसी यहां तक कह दिया कि एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी अभिनेता से निकाल रहे हैं।

खैर, यह बातें तो ठहरी सुनी-सनाई और कही-कहाई। लेकिन इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ने आधिकारिक रूप से शाहरुख को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से शाहरुख खान को निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी एक साजिश के तहत उन्हें टारगेट कर रही है। अभिनेता को परेशान करने की कोशिश बीजेपी की तरफ से जारी है। अभिनेता द्वारा जो कुछ भी हुआ है, उस परिस्थिति को उन्होंने जंग करार दिया।

उन्होंने आगे अपने बयान में शाहरुख खान के बहाने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अलोकतांत्रिक और क्रूर पार्टी है। उन्होंने अपने सियासी साथियों के एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने का आह्नन किया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के खिलाफ अगर हमें अपनी जंग जीतनी है, तो हम सभी को एकता की नुमाइश करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत मेनपावर से प्यार करता है। न की मसल पावर से।

हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया हो, बल्कि इससे पहले भी वे कई मौकों पर बीजेपी को निशाने पर ले चुके हैं , लेकिन इस बार अगर उनका बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है, तो इसके पीछे की वजह एकमात्र यही है कि उन्होंने शाहरुख खान का सहारा लिया है। बता दें कि बीते दिनों एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में गठित टीम मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी के दौरान अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद अभिनेता ने अपने बेटे को छुड़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ा लगा दिया। फिलहाल आर्यन सलाखों से पीछे छूटकर अपने घर आ चुके हैं।

Exit mobile version