News Room Post

Twitter Blue Tick : शाहरुख, विराट, CM योगी, राहुल गांधी सबके छिन गए ब्लू टिक, ट्विटर पर एक पल में ‘खास’ से हो गए ‘आम’

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर के सभी ब्लूटिकधारियों को बड़ा झटका लगा है। 20 अप्रैल की शाम को अचानक सभी ब्लूटिक धारियों के ब्लूटिक ट्विटर से गायब हो गए। इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं जैसे- कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अभिनेता शाहरुख खान, क्रिकेटर विराट कोहली, ऐसे ही तमाम और बड़ी हस्तियों के ब्लूटिक रातों रात गायब हो गए।

आपको बता दें कि ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क की एक घोषणा के बाद यह तय किया गया था कि कंपनी अब अपने तभी चेक मार्क के लिए रकम वसूल है कि यह सब्सक्रिप्शन चार्ज इन सभी लोगों को देना होगा जो ब्लू टिक, ट्रे टिक,ऑरेंज टिक चाहते हैं। ब्लू टिक इंडिविजुअल को दिया जा रहा है, जबकि ग्रे टिक बड़े सरकारी पदों पर बैठे बड़े लोगों को दिया जा रहा है और ऑरेंज टिक बड़ी-बड़ी संस्थाओं या समाचार चैनलों को दिया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की थी कि 20 अप्रैल से उन सभी लोगों की टिक छीन लिए जाएंगे जो सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे।

रंग आपको बता दें कि अभी तक कई बड़े सेलिब्रिटीज ने अपने अकाउंट के अन-वेरीफाइड होने के बारे में जानकारी नहीं दी है। जबकि कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट से ब्लूड टिक नदारद नजर आया। कई लोग तो यह कह रहे हैं कि अगर ऐसे ही सब्सक्रिप्शन के हिसाब से ब्लूटिक मिलता है तो फिर विशिष्ट लोगों में और साधारण लोगों में क्या फर्क रह जाएगा मगर एलन मस्क ने यह कहा है कि वह किसी को भी विशिष्ट नहीं दिखाना चाहते।

 

Exit mobile version