News Room Post

UP: बिना परमिशन प्रदर्शन करने वाले नमाजियों की शामत, एक्शन में CM योगी, 21 हुए गिरफ्तार

cm yogi

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित जामा मस्जिद समेत देश के विभिन्न राज्यों में अभी नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बता दें कि विरोध प्रदर्शन की शुरुआत दिल्ली स्थित जामा मस्जिद से हुई थी, जिसके बाद प्रदर्शन की आंच आहिस्ता-आहिस्ता देश के मुख्तलिफ राज्यों में पहुंची है। ऐसे में पुलिस समेत अन्य सुरक्षाबलों के समक्ष बड़ी चुनौती यह थी कि प्रदर्शन की आड़ में कोई अप्रिय स्थिति देखने को न मिल जाए। इस लिहाज से पुलिस के समक्ष एक बड़ी चुनौती यह है कि हालातों से कैसे निपटा जाए। वहीं, इन विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए शासन की तरफ से भारी संख्या में पुलिसबलों को भेज दिया गया है। बता दें कि यूपी के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिसे लेकर अब योगी सरकार एक्शन में आ चुकी है। सीएम योगी की तरफ से पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनों की जमात में शामिल लोगों को चिन्हित करने का आदेश दिया जा चुका है।

सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी पर नरमी  नहीं बरती जाएगी। फिलहाल, यूपी पुलिस विरोधियों की जमात में शामिल लोगों को चिन्हित कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि  आगामी दिनों में इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, देश के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन की शुरुआत जामा मस्जिद से हुई थी, लेकिन जामा मस्जिद के इमान ने यह कहकर सभी को चौंका दिया है कि इन प्रदर्शनकारियों को हम नहीं जानते हैं। इन लोगों को हमारा समर्थन प्राप्त नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग ओवैसी के लोग हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर ये लोग प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं, हमें इससे आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने अभी जिस तरह का बयान दिया है, उसे लेकर बहस का सिलसिला जारी है। उधर, यूपी समेत अन्य़ राज्यों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक्शन में मूड में पुलिसकर्मियों द्वारा सख्त कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ कार्रवाई देखने को मिलती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से  रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version