News Room Post

Russia-Ukraine crisis: रूस-यूक्रेन युद्ध पर मोदी सरकार की विदेश नीति के कायल हुए थरूर, राहुल गांधी के सामने ही कर डाली विदेश मंत्री की जमकर तारीफ

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को आज आठ दिन हो गए है। रूसी सेना अक्रामक रुख अपनाते हुए यूक्रेन पर लगातार बम बरसा रहा है और राजधानी कीव, खारकीव समेत कई इलाकों में कब्जा जमाने के लिए पूरा दमखम दिखा रहा है। वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय को स्वदेश वापस लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ऑपरेशन ‘गंगा’ चला रही है। इतना ही नहीं भारत सरकार ने छात्राओं को स्वदेश वापिस लाने के लिए कई मंत्रियों की मैदान में उतारा है। एक तरफ जहां कांग्रेसी नेता यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी के मसले को लेकर पर केंद्र सरकार की नाकामी गिना रही है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के ही सांसद मोदी सरकार की विदेश नीति की खूब प्रशंसा कर रहे है।

दरअसल कांग्रेस सांसद शशि थरूर मोदी सरकार की विदेश नीति से गदगद नजर आ रहे हैं। शशि थरूर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी टीम की  तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे है। कांग्रेस सांसद ने विदेश मंत्रालय की तरफ से बुलाई गई बैठक में शामिल होने के बाद कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर और उनकी टीम ने एक-एक सवाल का जिस गहराई से जवाब दिया है, वह बेहद काबिले तारीफ है। खास बात ये भी है जब शशि थरूर इस मीटिंग में मोदी सरकार की विदेश नीति की गुणगान कर रहे थे उस वक्त कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।

बता दें कि गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने रूस-यूक्रेन युद्ध से पैदा हुए संकट पर सलाहकार समिति की मीटिंग बुलाई थी।  जिसमें 6 राजनीतिक पार्टियों के नौ सांसदों ने भाग लिया। सभी सांसदों ने रूस- यूक्रेन संकट से निपटने के लिए सुझाव दिए। इसके अलावा एक-से-बढ़कर एक सवाल भी पूछे जिनका विदेश मंत्रालय ने समुचित तरीके से उत्तर दिया। जिससे खुश होकर कांग्रेस सांसद थरूर ने विदेश मंत्री जयशंकर की तारीफों में जमकर कसीदे पढ़े।

शशि थरूर ने ट्वीट करके भी इस मीटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘यूक्रेन पर विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की आज सुबह बुलाई गई बैठक शानदार रही। हमारे सवालों और चिंताओं पर विस्तृत और बिल्कुल सटीक जवाबों के लिए डॉ. एस जयशंकर और उनके सहयोगियों का धन्यवाद।’

 

Exit mobile version