News Room Post

आर्थिक पैकेज को लेकर RBI गवर्नर की आज प्रेस कांफ्रेंस, हो सकते हैं बड़े ऐलान

इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना संकट और लॉकडाउन के मद्देनजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कई राहत का ऐलान किया था।

नई दिल्ली। कोरोना संकट को लेकर पीएम मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज का ब्यौरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सामने 5 दिनों में रखा। इसके बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास भी आज प्रेस कांफ्रेंस कर इस आर्थिक पैकेज को लेकर कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास पीएम मोदी द्वारा घोषित राहत पैकेज से जुड़ी डिटेल को साझा कर सकते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 मई को कोरोना से प्रभावित देशवासियों और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार पांच दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई ऐलान किए थे, जिनमें एमएसएमई को 3 लाख करोड़ रुपये का लोन देने का प्रस्ताव भी था।

बता दें कि इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना संकट और लॉकडाउन के मद्देनजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कई राहत का ऐलान किया था। रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई। अब रिवर्स रेपो रेट 4% से घटकर 3.75% हो गया है।

गौरतलब है कि रिवर्स रेपो रेट में कटौती से बैंकों को फायदा होगा। बैंकों को कर्ज मिलने में दिक्कत नहीं होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि कोविड 19 से छोटे और मध्यम आकार के कॉरपोरेट को नकदी की काफी दिक्कत हुई, इसलिए टीएलटीआरओ 2.0 का ऐलान किया जा रहा है। 50,000 करोड़ रुपये से शुरुआत की जा रही है इसके बाद हालात का आकलन कर इसे और बढ़ाया जाए। टीएलटीआरो 2.0 के तहत 50 फीसदी टोटल एमाउंट छोटे, मध्यम आकार के कॉरपोरेट, एमएफआई, एनबीएफसी को जाएगा।

वहीं 27 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक ने कोरोना की वजह से टर्म लोन की ईएमआई वसूली तीन महीने तक टालने की बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को इजाजत दी। कोरोना की वजह से मौद्रिक नीति समीक्षा समय से पहले पेश करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा की थी कि बैंकों को यह इजाजत दी जा रही है ​कि वे टर्म लोन के मामले में ग्राहकों की ईएमआई वसूली तीन महीने के लिए टाल दें। इस कर्ज वापसी न होने को बैंकों को एनपीए खाते में न रखने की छूट दी जाएगी।

Exit mobile version