नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से भारतीय राजनीति में वीर सावरकर को लेकर सुर्खियों का बाजार गुलजार हो चुका है और इसे गुलजार करने का काम किया है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने। जी हां… ध्यान ही होगा…आपको जब राहुल ने मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा और संसद से सदस्यता रद्द किए जाने के बाद माफी मांगने के बारे में दो टूक कह दिया कि मैं सावरकर नहीं हूं, जो माफी मांगूगा। मैं गांधी हूं और गांधी कभी माफी नहीं मांगते हैं। उनके इस बयान के बाद बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई थी।
परिस्थितायां ऐसी हो चुकी थीं कि उद्धव ठाकरे को राहुल गांधी को यहां तक कहना पड़ा था कि हम आपके साथ हैं, लेकिन अगर आप इस तरह सावरकर पर अर्नगल प्रलाप करेंगे, तो महाविकास अघाड़ी में रार पैदा हो सकती है। यही नहीं, बीते दिनों सावरकर के पौत्र ने राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कही थी, जिसके बाद कथित तौर पर उन्होंने सावरकर पर किए गए सभी ट्वीट हटा लिए थे। वहीं, अब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने भी सावरकर पर नरम रुख अख्तियार करने का मन बना लिया है, लेकिन आपको बता दें कि बीजेपी हमला लगातार कांग्रेस पर जारी है।दरअसल, अब इस पर देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुंबई में निकली गौरव यात्रा के दौरान राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, उस समय एक व्यक्ति वीर सावरकर के समर्थन में खड़ा हुआ था। उस शख्स का नाम था फिरोज गांधी जो आपके दादा थे। इतना ही नहीं, इससे पहले बीजेपी ने यह भी कहा था कि इंदिरा गांधी ने भी सावरकर का समर्थन किया था, लेकिन राहुल लगातार ऐसे महापुरुष का अपमान कर रहे हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए काला पानी की सजा को सहर्ष स्वीकार किया और सेलुलर जेल में अपने दिन गुजारे, जो कि आसान नहीं है।
बता दें कि इससे पहले राहुल ने महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी सावरकर पर विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति का पारा चढ़ गया था और बीजेपी उन पर हमलवर हो गई थी। फिलहाल सावरकर के मसले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच रार का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।