News Room Post

Snub To Mamata: ममता के गठबंधन में पड़ती दिख रही है दरार, शिवसेना नेता संजय राउत ने संभाला मोर्चा

uddhav thackeray, Sonia and Mamata

नई दिल्ली। कांग्रेस को दरकिनार कर मोदी विरोधी गठबंधन बनाने की टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की कोशिशों में दरार पड़ती दिख रही है। ममता ने पिछले दिनों मुंबई जाकर शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। इसके बाद ममता ने बयान दिया था कि यूपीए अब अप्रासंगिक हो गया है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर निशाना भी साधा था। जिसके बाद शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया था कि कांग्रेस विहीन मोदी विरोधी गठबंधन नहीं बन सकता। अब ममता के गठबंधन के खिलाफ कांग्रेस और शिवसेना और करीब होते नजर आ रहे हैं। इसका दारोमदार उद्धव के करीबी और पार्टी के सांसद संजय राउत के जिम्मे है।

जानकारी के मुताबिक संजय राउत आज कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात करने वाले हैं। शिवसेना की तरफ से बताया गया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ये बैठक होने वाली है, लेकिन जिस तरह शिवसेना ने कांग्रेस को अलग-थलग करने के मुद्दे पर ममता को नसीहत दी, उससे लगता है कि शिवसेना अब ममता को नकार कर कांग्रेस के करीब होने की जुगत भिड़ा रही है। इसके पीछे महाराष्ट्र की सियासत है। जहां कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले लगातार शिवसेना के खिलाफ बयान देते रहते हैं।

 

महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोग से शिवसेना की सरकार चल रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले फिर भी शिवसेना के खिलाफ लगातार निशाना साधते रहते हैं। पटोले पहले भी कई बार कह चुके हैं कि महाराष्ट्र में निकाय चुनाव और अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले दम पर लड़ेगी। शिवसेना को शायद ऐसे में लग रहा है कि कांग्रेस के साथ मिलकर न चलने से उसे नुकसान हो सकता है। क्योंकि उसके खिलाफ पहले सहयोगी रही बीजेपी लगातार हमले कर रही है। इसी वजह से ममता के खेमे से दूर हटकर शिवसेना अब कांग्रेस से गलबहियां और बढ़ाने की कोशिश में जुटी है।

Exit mobile version