News Room Post

Ramnavmi: रामनवमी के मौके पर पथराव की जद में आकर घायल हुए शिवम की हालत में सुधार, 5 दिन बाद आया होश

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के खरगोन में बीते दिनो में रामनवमी के मौके पर पथराव की जद में आकर घायल हुए शिवम को पांच दिनों के बाद होश आ गया है। पिछले पांच दिनों से शिवम अस्पताल में भर्ती हैं। बीते दिनों रामनवमी के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए पथराव की जद में शिवम में आ गए थे। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवम की तबीयत की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि शिवम के इलाज मे लाखों रूपए का खर्चा आना था। उपचार हेतु परिजनों के पास इतना पैसा नहीं था। लिहाजा कई सामजिक संगठनों ने शिवम की उपचार हेतु पैसा अनुदान स्वरूप देने का ऐलान किया। उधर, मुख्यमंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया है कि  शिवम के उपचार में कोई भी कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उसके इलाज में जितना भी खर्चा जाएगा, उसका वहन खुद राज्य सरकार करेगी। वर्तमान में शिवम सीएचएन अस्पताल में भर्ती हैं। बीते दिनों वे कई प्रकार की दुश्वारियों से जूझ रहे थे, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा है। पांच दिनों के बाद  शिवम को होश आया है। शिवम के होश आने के बाद उसके परिजन राहत की सांस लेते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि शिवम के उपचाराधीन होने की वजह से उसकी बहन की शादी टल गई है। आगामी 17 अप्रैल को शिवम की बहन की शादी होनी थी, लेकिन उसकी संजीदा स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए शादी टालने का फैसला किया गया है। शादी के संदर्भ में कार्ड भी बांटे जा चुके थे। सारी तैयारियां की जा चुकी थी। गुजरात में शिवम की बहन की शादी होने वाली थी, लेकिन परिजनों ने शादी निरस्त करने का फैसला किया है। परिजनों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक शिवम की हालत में पूर्णत: सुधार नहीं आता है, तब तक शादी का फैसला नहीं किया जाएगा।  मीडिया रिपोर्ट  की माने तो शिवम निजी संस्थान में पॉलिटेकनीक की पढ़ाई करता है। बीते दिनों वे अपने मित्रों संग सिद्धार्थनाथ मंदिर के दर्शन हेतु जा रहा  था, लेकिन मार्ग में रामनवमी की शोभायात्रा पर किए गए पथराव की जद में आकर शिवम घायल हो गया। शुरूआती दौर में उसकी हालत संजीदा रही, लेकिन अब खबर है कि उसकी हालत में सुधार दर्ज किया जा रहा है। वहीं, माना रहा है कि शिवम में पढ़ाई में काफी होशियार है और अपने ध्येय को लेकर क्रेंदित भी है।

उधर, रामनवमी की शोभायात्रा पर हुए हमले को लेकर जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। इस कुकृत्य में संलिप्त आरोपियों को चिन्हित करने की दिशा में कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब ऐसी स्थिति में इस पूरे मामले में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि न महज खरगोन से बल्कि पूरे देश से कई इलाकों से भगवान राम की शोभायात्रा पर पथराव की खबरें सामने आ थी जिसे लेकर खूब सियासत भी देखने को मिली है।

Exit mobile version