News Room Post

CM शिवराज के कोरोना संक्रमित होने के बाद दिग्विजय सिंह ने उठाया सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सवाल

Digvijay Singh Shivraj

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट हैंडल से दी। उन्होंने लिखा कि, “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं।

शिवराज के कोरोना संक्रमण होने के बाद उनके प्रतिद्वंदी नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल डिंस्टेंसिंग को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, “दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें।”

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने खुद के संक्रमित होने के बाद लोगों से कहा कि, COVID19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना वायरस से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर लोगों से मिलना हो ही जाता था। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना जल्द से जल्द टेस्ट करवा लें। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से फिलहाल 26,210 लोग संक्रमित हैं। राज्य में 791 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केस 7553 है और 17866 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version