News Room Post

Gandhi Death anniversary: संजय राउत का राहुल गांधी को जवाब, कहा-हिंदुत्ववादी होता तो वो जिन्ना को गोली…

Sanjay Raut And Rahul Gandhi

नई दिल्ली। मसला सियासी हो या गैर सियासी…मौसम चुनावी हो गैर चुनावी…लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते हैं, मगर कई बार उनका दांव उल्टा भी पड़ जाता है, जिससे केंद्र सरकार को तो कुछ नहीं फर्क नहीं पड़ता है, उल्टा राहुल गांधी को ही इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है और सोशल मीडिया पर वो ट्रोल हो जाते है। दरअसल, रविवार 30 जनवरी यानी आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार की विचाराधारा पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की जिक्र कर कहा कि, एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!

एक तरफ जहां भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के हिंदुत्ववादी वाले बयान को लेकर खरी-खोटी सुनाई है। वहीं राहुल गांधी के इस ट्वीट पर शिवसेना सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कांग्रेस नेता के बयान पर सहमति नहीं जताई और राहुल गांधी पर निशाना साधा। राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अगर कोई असली हिंदुत्ववादी होता तो वो जिन्ना को गोली मारता, गांधी को गोली क्यों मारता। पाकिस्तान की जो मांग की थी वो जिन्ना की थी। अगर मर्दानगी होती तो जिन्ना को पाकिस्तान मांगने और देश को बांटने के आरोप में गोली मार दी जाती तो वो देशभक्ति का काम होता। गांधीजी एक फकीर थे, निहत्थे आदमी को गोली मारना सही बात नहीं थी। उसका दुख पूरे विश्व को हुआ है।’

खास बात ये है कि महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की गठबंधन की सरकार है। ऐसे में संजय राउत को ये बयान महाविकास अघाडी सरकार में दरार डालने का काम कर सकता है।

Exit mobile version