News Room Post

Partha Chatterjee: ईडी द्वारा बरामद रकम को लेकर पार्थ चटर्जी का चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या कहा

Parth Chartarjee

नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती में घोटाले के आरोपों में घिरे टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी ने अपने करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से बरामद हुए रकम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बरामद हुए रकम से मेरा कोई भी लेना-देना नहीं है। यह पैसे मेरे नहीं हैं। इन पैसों के स्रोत के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। ध्यान रहे कि उनका बयान इस लिहाज से अहम हो जाता है, क्योंकि बीते दिनों मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी ने कहा था कि इन पैसों को रखने के लिए मेरे फ्लैट को महज एक गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे मेरा कोई सरोकार नहीं है। इस तरह से अर्पिता ने अपने उक्त बयान का सहारा लेकर इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया था। उधर, अब जिस तरह का बयान पार्थ चटर्जी ने दिया है, उससे भी अब वे अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि कैसे इन दोनों ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया था। बता दें कि पार्थ चटर्जी ने यह बयान अस्पताल में उपचार कराने के बाद दिया है। बहरहाल, अब उनके बयान को लेकर सियासी गलियारों में अलग-अलग तरह से निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

ध्यान रहे कि इससे पहले पार्थ चटर्जी ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा था कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। यह सब कुछ राजनीतिक साजिश के तहत किया जा रहा है। बता दें कि उनके द्वारा साजिश वाली बात अपने पहले वाले बयान में कही गई थी। इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी की उस कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की थी, जिसमें उनसे मंत्री पद छीन लिया गया था और टीएमसी से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने ममता द्वारा तृणमूल कांग्रेस द्वारा निलंबित किए जाने को सही ठहराया है।

उन्होंने कहा कि राजनीति की दुनिया में सही संदेश जाएगा। ध्यान रहे कि इससे पहले ममता ने भी कहा था कि अगर कोई भी मंत्री या नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं किया जाएगा। चाहे वो टीएमसी का ही क्यों ना हो । अब ऐसे में जिस तरह का बयान टीएमसी की ओर से सामने आया है, उसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गुलजार हो चुका है ।ऐसे में आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version