News Room Post

Umesh Pal Murder Case: ‘एनकाउंटर होने पर शव नहीं लेगा परिवार’, शूटर गुलाम मोहम्मद के भाई ने किया ऐलान

Umesh Pal Murder Case: रानिल हसन ने कहा कि हम अपनी पार्टी भाजपा के लिए काम करते थे और कई सालों से  कर रहे थे। जिस दिन उमेश पाल की हत्या की घटना हुई। उस दिन रात को पार्टी के लिए काम कर रहा था। अपने पार्टी के सारे पदाधिकारियों के साथ की 2024 के चुनाव फिर मोदी आएंगे।

नई दिल्ली। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ यूपी सरकार की बुलडोजर वाली कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को अतीक अहमद के गुर्गे शूटर गुलाम मोहम्मद के अवैध घर और दुकान पर यूपी प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई थी। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से आरोपी गुलाम मोहम्मद फरार चल रहा है। पुलिस अतीक के गुर्गे गुलाम मोहम्मद को पकड़ नहीं पाई है। वहीं गुलाम मोहम्मद के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भाई रानिल हसन की प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि रानिल हसन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का महानगर अध्यक्ष भी रह चुका है।

रानिल हसन ने गुलाम मोहम्मद के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई को सही बताया। रानिल हसन ने मीडिया से बात करते हुए कि निर्दोष लोगों के साथ भी न्याय हो। उन्होंने कहा कि भाई गुलाम की विचारधारा हमेशा कट्टर रही है। हमारे और उनके विचार कभी मेल नहीं खाते थे। गुलाम ने काम किया है राजनीति से इसका कोई मतलब नहीं है। रानिल हसन ने कहा कि हम अपनी पार्टी भाजपा के लिए काम करते थे और कई सालों से  कर रहे थे। जिस दिन उमेश पाल की हत्या की घटना हुई। उस दिन रात को पार्टी के लिए काम कर रहा था। अपने पार्टी के सारे पदाधिकारियों के साथ की 2024 के चुनाव फिर मोदी आएंगे।

मीडिया से बात करते हुए रानिल हसन ने कहा, गुलाम ने परिवार को कलंकित करने का काम किया है। इसलिए परिवार वालों ने तय किया है कि उनका शव भी नहीं ले जाएंगे। हसन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखा रहे शख्स गुलाम मोहम्मद ही है। उन्होंने ने यह भी बताया कि पुलिस ने उन्हें 9 दिन तक पुलिस की हिरासत में था। पुलिस ने मामले में पूछताछ की। जो भी जानकारी थी हमने उनको दी। रानिल हसन ने आगे प्रशासन और सरकार को सहयोग करने की बात भी कही।

Exit mobile version