News Room Post

Shraddha Murder Case: OLX पर फ्रिज बेचने की जुगाड़ में था आफताब, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब से दिल्ली पुलिस लगातार गहन पूछताछ कर रही है। एक-एक कड़ी को जोड़कर श्रद्धा की हत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस को आफताब के फ्लैट की जांच से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस को चापड़ और महिलाओं के कपड़े मिले हैं। माना जा रहा है कि ये कपड़े श्रद्धा के हैं। लेकिन अभी भी वारदात के दौरान पहने गये दोनों के कपड़ों का पता नहीं चल पाया है। जांच से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब से नए सबूतों के आधार पर कई बार पूछताछ हुई। अब वह नए खुलासे कर रहा है। पुलिस टीम शुक्रवार रात को आफताब को लेकर उके फ्लैट पर गई थी।

आपको बता दें कि इस दौरान करीब चार घंटे तक गहनता से जांच करने के बाद टीम को स्टोर रूम के कोने से धारदार हथियार प्राप्त हुआ है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि इसी हथियार से आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े किए थे। पुलिस इसे अहम सबूत मान कर चल रही है। टीम को एक कमरे से महिलाओं के कपड़े भी मिले हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि ये कपड़े श्रद्धा के होसकते हैं। पुलिस ने कपड़ों पर लगे टैग की सहायता से इसके खरीदने वाले तक जाने कीकोशिश कर रही है। साथ ही श्रद्धा के परिजनों को भी इन कपड़ों को दिखाया जाएगा।

OLX के जरिए फ्रिज भी बेचने की जुगाड़ में था आफताब

आपको बता दें कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने उसके शव के टुकड़ों को कई दिनों तक फ्रिज में रखा था। अब आफताब ने दिल्ली पुलिस से बातचीत में कुछ अहम खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि वह फ्रिज सहित फ्लैट में मौजूद अन्य सामान OLX पर बेचने वाला था। आफताब ने बताया कि श्रद्धा का दोस्त लक्ष्मण भी अक्सर उसे (आफताब को) फोन करता रहता था। फिर मुम्बई पुलिस श्रद्धा की तलाश कर रही थी। मुम्बई पुलिस कई बार उससे पूछताछ भीकर चुकी थी। इसलिए वह कोई ऐसी हरकत नहीं करना चाहता था ताकि किसी को शक न हो। वह सब मामला शांत होने पर फ्लैट पर सभी सामान आनलाइन बेचकर इलाका छोड़ कर जाने की योजना बनाई थी। आरोपी ने बताया कि वह इसके लिए पुराना फोन और फर्जी कागजों पर जारी सिम का उपयोग करता।

पुलिस जांच में आफताब ने खुलासा किया कि उसे यह आशंका थी कि पुलिस कभी उसके तक पहुंच सकती है। इसलिए वह फर्जी कागजों पर जारी सिम कार्ड पर इंटरनेट के जरिए ओएलक्स एप डाउन लोड करता। फिर सभी सामान को बेचकर फोन एवं सिम को नष्ट कर देता। लेकिन इससे पहले कि वह ऐसा कर पाता पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस इस मामले से जुड़ी आगे की पूछताछ आफताब से कर रही है वही अभी तक श्रद्धा का सिर पुलिस को नहीं मिला है।

Exit mobile version