News Room Post

Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर केस में बड़ी खबर, आरोपी आफताब का होगा नार्को टेस्ट, साकेत कोर्ट ने पुलिस को दी इजाज़त

shraddha and aaftab poonawala

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट से आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत मांगी थी। अब दिल्ली की साकेट कोर्ट ने श्रद्धा मर्डर केस में आफताब के नार्को टेस्ट करने की परमिशन दे दी है। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि आफताब जांच पड़ताल में सहयोग नहीं कर रहा है। जिस पर अदालत ने कातिल आफताब के नार्को टेस्ट करने की इजाजत मिल गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से ये भी दावा है कि श्रद्धा का मोबाइल फोन रिकवर नहीं हो पाया है। बॉडी के कई पार्ट्स नहीं मिल पाए है और श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल की गई आरी रिकवरी नहीं हो पाई है। इसके अलावा आफताब श्रद्धा के मोबाइल फोन के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है।

आरोपी केस को भटकाने के लिए कभी दिल्ली, तो कभी महाराष्ट्र में फोन फेंकने की बात कर रहा है। आफताब इस हत्याकांड को लेकर पूरा सच नहीं बता रहा है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में नार्को टेस्ट के लिए इजाजत मांगी थी। जो कोर्ट की तरफ से इजाजत दे दी गई है। अब आफताब के नार्को टेस्ट के बाद कई राज खुल सकते है और इस हत्याकांड को लेकर कई सच सामने आ सकते है। वहीं खबर है कि दिल्ली पुलिस महाराष्ट्र से श्रद्धा के पिता को डीएनए सैंपल लेने के लिए बुला सकती है। छतरपुर से हड्डी मिली है उसका मिलान करने के लिए श्रद्धा के पिता डीएनए से कराया जाएगा। जिससे इस पूरे मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाया जा सके। इसके अलावा दिल्ली पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए मनोरोग विशेषज्ञ की मदद भी ले रही है। जिसे पूछताछ के दौरान आफताब पर दिमागी हालात को समझा जा सके।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली पुलिस कातिल आफताब को सीन रिक्रिएट के लिए उसी छतरपुर जंगल में लेकर गई थी। जहां उसने श्रद्धा वालकर के 35 टुकड़ों कर जंगल में फेकें थे। बता दें कि आफताब और श्रद्धा की दोस्ती एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए।

Exit mobile version