News Room Post

Shraddha Murder Case Updates : श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने बनाई SIT, आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद जंगल से क्या फिर खुलेगा कोई रहस्य?

aaftab poonawala and shraddha vakar

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। इस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में दिल्ली पुलिस के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है. एसआईटी गठन के बाद पुलिस एक बार फिर छतरपुर और गुरुग्राम के जंगलों में एक सर्च ऑपरेशन चलाया है। ये सर्च ऑपरेशन आरोपी आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद चलाया है. पुलिस अभी भी श्रद्धा की लाश के टुकड़े तलाश रही है।

आपको बता दें कि इसके अलावा खबरों में ये बात भी सामने आई है कि इसी एसआईटी ने उस लड़की से भी पूछताछ की है, जो श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने मिलने के लिए उसके महरोली वाले फ्लैट पर बुलाया था। ये लड़की तब उस फ्लैट में आई थी, जब आफताब ने फ्रिज में श्रद्धा के टुकड़े रखे थे। इस लड़की ने पुलिस को बताया है कि उसे इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि इस फ्लैट में किसी की हत्याकर शव के टुकड़े करके रखे गए हैं।

गौरतलब है कि नए-नए एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। बड़ा खुलासा करते हुए लड़की ने पुलिस को ये भी बताया कि आफताब ने उसे 12 अक्टूबर को एक अंगूठी भी गिफ्ट की थी। बताया जा रहा है कि ये रिंग श्रद्धा की थी, जिसे उसकी हत्या के बाद आरोपी आफताब ने अपनी दूसरी दोस्त को गिफ्ट कर दिया। ये लड़की प्रोफेशन से एक डॉक्टर बताई जा रही है।

Exit mobile version